Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मार्च में एचएमडी ग्‍लोबल लॉन्‍च करेगी नोकिया 7 प्‍लस, कम कीमत में मिलेंगे इसमें दमदार फीचर्स

मार्च में एचएमडी ग्‍लोबल लॉन्‍च करेगी नोकिया 7 प्‍लस, कम कीमत में मिलेंगे इसमें दमदार फीचर्स

नोकिया ब्रांड का इस्‍तेमाल करने वाली एचएमडी ग्‍लोबल ने अपने लोकप्रिय फोन नोकिया 7 का एक संशोधित वर्जन नोकिया 7 प्‍लस को लॉन्‍च करने की तैयारी कर ली है।

Abhishek Shrivastava Edited by: Abhishek Shrivastava
Published on: January 28, 2018 17:36 IST
nokia 7 plus- India TV Paisa
nokia 7 plus

नई दिल्‍ली। नोकिया ब्रांड का इस्‍तेमाल करने वाली एचएमडी ग्‍लोबल ने अपने लोकप्रिय फोन नोकिया 7 का एक संशोधित वर्जन नोकिया 7 प्‍लस को लॉन्‍च करने की तैयारी कर ली है। वर्ल्‍ड मोबाइल कांग्रेस 2018 के दौरान कंपनी 25 फरवरी को अपने इस नए फोन को पेश करेगी। इसी कांग्रेस में कंपनी नोकिया 9 और नोकिया 6 (2018) और नोकिया 8 (2018) को भी दिखाएगी।

नोकिया 7 प्‍लस एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी टीएफटी डिस्‍प्‍ले होगा। इसमें 16एमपी का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ होगा। फ्रंट कैमरा 8एमपी का होगा। इसमें 2.5 गीगा हट्र्ज ओक्‍टाकोर स्‍नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4जीबी रैम होगी। इसमें 64 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज होगी जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्‍टीविटी विकल्‍प में 4जी, वाईफाई 802.11, ब्‍लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इस फोन में नॉन-रिमूवेबल लियोन 3300 एमएएच की बैटरी लगी होगी।

इसके यूनिक फीचर्स में शामिल हैं फ‍िंगरप्रिंट रीडर, 4जीबी रैम। नोकिया 7 प्‍लस की कीमत भारत में 19,999 रुपए रहने की उम्‍मीद है। नोकिया 7 प्‍लस को मार्च 2018 में भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा। यह ब्‍लैक कलर सहित कई अन्‍य रंगों में उपलब्‍ध होगा।

नोकिया 7 प्‍लस की एल्‍यूमिनियम बॉडी है जो इसे हल्‍का बनाती है और एक प्रीमियम फील देती है। इसका फ्रंट-फेसिंग होम बटन फिंगरप्रिंट रीडर की तरह भी काम करेगा, जिसे यूजर्स द्वारा कई सारे फ‍िंगरप्रिंट रिकॉर्ड करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement