Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 10 हजार रुपए में खरीदना चाहते हैं बड़ी बैटरी वाला फोन, तो ये विकल्‍प हो सकता है खास

10 हजार रुपए में खरीदना चाहते हैं बड़ी बैटरी वाला फोन, तो ये विकल्‍प हो सकता है खास

यह फोन दो वेरिएंट्स 2जीबी रैम+16जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3जीबी रैम+32जीबी मेमोरी में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 8,990 रुपए और 10,790 रुपए है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 03, 2019 11:54 IST
Nokia 3.2 with Android One edge plus big battery life- India TV Paisa
Photo:NOKIA 3.2

Nokia 3.2 with Android One edge plus big battery life

नई दिल्‍ली। 10,000 रुपए वाले स्‍मार्टफोन बाजार में बड़ी बैटरी का ट्रेंड चल रहा है, जहां सिंगल चार्ज में फोन लंबे समय तक चल सके। नोकिया फोन बनाने वाली एचएमडी ग्‍लोबल ने भी प्रतिस्‍पर्धा में बने रहने के लिए बड़ी बैटरी के ट्रेंड को अपनाया है।

एचएमडी ग्‍लोबल ने पिछले महीने भारतीय बाजार में नोकिया 3.2 को लॉन्‍च किया है, जो 6.26 इंच एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले और 4000एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा यह फोन एक डेडीकेटेड गूगल असिस्‍टेंट बटन, तीन साल तक मासिक सेक्‍यूरिटी पैच और दो प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट गारंटी के साथ आता है।

यह फोन दो वेरिएंट्स 2जीबी रैम+16जीबी इंटरनल स्‍टोरेज और 3जीबी रैम+32जीबी मेमोरी में लॉन्‍च किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 8,990 रुपए और 10,790 रुपए है। वाटरड्रॉप नॉच डिस्‍प्‍ले और पॉलीकार्बोनेट ग्‍लॉसी बॉडी फोन के लुक को ट्रेंडी बनाता है। बैक पैनल पर लगा फ‍िंगरप्रिंट सेंसर तेज और सटीक है। इसका फेस अनलॉक फीचर भी शानदार है।

क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 429 चिपसेट द्वारा संचालित यह फोन एंड्रॉयड पाई ओएस पर रन करता है। 4000एमएएच बैटरी की दम पर यह फोन डेढ़ दिन तक का पावर बैकअप देने में सक्षम है। बड़ी स्‍क्रीन, पतले बेजल और बड़ी बैटरी वीडियो देखने और गेम खेलने के अनुभव को बेहतर बनाने को सुनिश्चित करते हैं। इस कीमत पर यह फोन आपको निराश नहीं करेगा।

5मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा कम लाइट में भी अच्‍छी सेल्‍फी खींचता है। 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा सिंगल लेंस होने के बावजूद आपको शानदार फोटों खींचकर चौंका सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement