Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट पर भी मिल रहा है नोकिया 150 फोन, कीमत 2,299 से शुरू

अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट पर भी मिल रहा है नोकिया 150 फोन, कीमत 2,299 से शुरू

नोकिया 150 डुअल सिम फीचर फोन हाल ही में अमेजन वेबसाइट के जरिए उपलब्‍ध कराया गया था। हालांकि, अब यह फोन अमेजन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्‍ध है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: March 27, 2017 13:38 IST
अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट पर भी मिल रहा है नोकिया 150 फोन, कीमत 2,299 से शुरू- India TV Paisa
अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट पर भी मिल रहा है नोकिया 150 फोन, कीमत 2,299 से शुरू

नई दिल्‍ली। एचएमडी ग्लोबल ने पिछले साल नोकिया 150 डुअल सिम फीचर फोन पेश किया। यह फोन भारत में हाल ही में अमेजन वेबसाइट के जरिए उपलब्‍ध कराया गया था। हालांकि, अब यह फोन अमेजन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्‍ध है।

बता दें कि अमेजन पर नोकिया 150 की कीमत जहां 1,950 रुपए थी वहीं फ्लिपकार्ट पर इसके ब्‍लैक और व्‍हाइट वैरिएंट की कीमत क्रमश: 2,299 रुपए और 2,399 रुपए है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदने पर एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड धारक को 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।

नोकिया 150 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

नोकिया 150 डुअल सिम फोन में FM रेडियो और MP3 प्लेयर मौजूद है। फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 1020 mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी से यूजर को 22 घंटे तक का टॉक टाइम और 25 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। फोन को चार्ज करने के लिए एक माइक्रो-यूएसबी चार्जर साथ आएगा जबकि दोनों ही वैरिएंट में एक LED टॉर्चलाइट भी दी गई है।

तस्‍वीरों में देखिए डुअल रियर कैमरा वाले कुछ बेहतरीन स्‍मार्टफोन्‍स

dual rear camera smartphones

index3 (5)IndiaTV Paisa

index (12)IndiaTV Paisa

index2 (3)IndiaTV Paisa

index4 (5)IndiaTV Paisa

index5 (3)IndiaTV Paisa

कैमरा और मेमोरी

नोकिया 150 फोन में स्नेक जैसे गेम प्रीलोडेड आते हैं। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में VGA कैमरा और LED फ्लैश दी गई है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम कनेक्टर भी दिया गया है। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। दोनों वैरिएंट के डाइमेंशन 118.0×50.2×13.5 मिलीमीटर हैं और इनका वजन 81.0 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement