Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. चीन की कंपनी Meizu ने लॉन्च किया M3E स्मार्टफोन, 13MP के रियर कैमरे से है लैस

चीन की कंपनी Meizu ने लॉन्च किया M3E स्मार्टफोन, 13MP के रियर कैमरे से है लैस

Chinese mobile phone maker company Meizu launches its new smartphone M3E. The USP of this is 13MP rear camera. It will be available for sale from 14 Aug

Surbhi Jain Surbhi Jain
Published on: August 11, 2016 17:40 IST
चीन की कंपनी Meizu ने लॉन्च किया M3E स्मार्टफोन, 13MP के रियर कैमरे से है लैस- India TV Paisa
चीन की कंपनी Meizu ने लॉन्च किया M3E स्मार्टफोन, 13MP के रियर कैमरे से है लैस

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी मेजू (Meizu) ने अपना नया स्मार्टफोन एम3ई (M3E) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस चीन में आयोजित एक एवेंट में पेश किया है। इसकी कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपए) रखी गई है। यह फोन गोल्ड, सिल्वर, ग्रे और ग्लेशियल ब्लू एंड शैंपेन गोल्ड कलर में मिलेगा। 14 अगस्त से इस फोन की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Note 5 पर घटे 14,000 रुपए तो वहीं LYF स्‍मार्टफोन की कीमतों में भी हुआ कटौती का एलान

मेजू एम3ई स्मार्टफोन के फीचर्स

  • मेजू एम3ई स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी दिया गया है।
  • फोन में 1.8GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गई है।
  • मेजू के इस फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे मा4इक्रो एसडी कार्ड की मदद से यूजर 128जीबी तक बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया गैलेक्सी जे2 प्रो स्मार्टफोन, कीमत 9,890 रुपए

  • फोटो खींचने के लिए फोन में पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस), अपर्चर एफ/2.2, सोनी आईएमएक्स258 सेंसर और डुअल टोन एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • यह हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है जिसमें 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • फोन का डाइमेंशन 153.6 × 75.8 × 7.9 मिलीमीटर और वजन 172 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वीओएलटीई के साथ वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, जीपीआरएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement