Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लगातार 10वें महीने जियो ने दी सबसे तेज डाउनलोड स्‍पीड, बनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी

लगातार 10वें महीने जियो ने दी सबसे तेज डाउनलोड स्‍पीड, बनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी

रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में नवंबर महीने में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह लगातार 10वां महीना है जब कंपनी ने सबसे तेज डाउनलोड स्पीड दी है।

Abhishek Shrivastava Edited by: Abhishek Shrivastava
Published on: December 29, 2017 16:41 IST
reliance jio- India TV Paisa
reliance jio

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में नवंबर महीने में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह लगातार 10वां महीना है जब कंपनी ने सबसे तेज डाउनलोड स्पीड दी है। अक्टूबर महीने में रिलायंस जियो नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 21.9 एमबीपीएस दर्ज की गई थी जो अब तक का सर्वाधिक है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में जियो की औसम 4जी डाउनलोड स्पीड 21.8 एमबीपीएस रही। यह लगातार दूसरा ऐसा महीना है, जब जियो ने 21 एमबीपीएस से अधिक की स्पीड दी है। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। वोडाफोन इंडिया नवंबर में 9.9 एमबीपीएस की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ दूसरे, भारती एयरटेल 9.3 एमबीपीएस के साथ तीसरे तथा आइडिया 8.1 एमबीपीएस की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ चौथे स्थान पर रही। 

अक्‍टूबर में आइडिया तीसरे स्थान पर थी और एयरटेल चौथे पर। आंकड़ों पर गौर करें तो एयरटेल नेटवर्क पर औसत 4जी डाउनोलड स्पीड में बड़ा सुधार आया है। पिछले महीने के 7.5 एमबीपीएस स्पीड की तुलना में इस महीने 9.3 एमबीपीएस की औसत स्पीड दर्ज की गई। नए साल में 4जी स्पीड के मामले में बीएसएनएल का भी आंकड़ा देखा जाएगा, क्योंकि यह जनवरी में 4जी नेटवर्क शुरू करने वाली है।

अक्टूबर और नवंबर महीने में 4जी अपलोड स्पीड के मामले में कोई बदलाव नहीं आया है। 4जी अपलोड स्पीड के मामले में अब भी आइडिया 7.1 एमबीपीएस के साथ टॉप पर है। वोडाफोन 6.2 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दूसरे स्‍थान पर है। रिलायंस जियो और एयरटेल क्रमशः  4.9 एमबीपीएस और 3.9 एमबीपीएस की औसत 4जी अपलोड स्पीड के साथ तीसरे व चौथे स्थान पर हैं।

ट्राई रियल टाइम में माय स्पीड एप्‍लीकेशन के जरिये डाटा स्पीड का आकलन करता है। इस एप को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। इसका मकसद मासिक तौर पर डाटा स्पीड की जानकारी उपभोक्ता को देना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement