Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. चीन की इस कंपनी ने लॉन्‍च किया सबसे सस्‍ता फुलव्‍यू स्‍मार्टफोन, फीचर फोन के बराबर है कीमत

चीन की इस कंपनी ने लॉन्‍च किया सबसे सस्‍ता फुलव्‍यू स्‍मार्टफोन, फीचर फोन के बराबर है कीमत

चीन की इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी आईवूमी ने आज भारतीय बाजार में किफायती फुलव्‍यू स्‍मार्टफोन आईवूमी आईप्रो को लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत भारत में 3,999 रुपए होगी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 20, 2018 17:39 IST
ivoomi- India TV Paisa
Photo:IVOOMI

ivoomi

नई दिल्‍ली। चीन की इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी आईवूमी ने आज भारतीय बाजार में किफायती फुलव्‍यू स्‍मार्टफोन आईवूमी आईप्रो को लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत भारत में 3,999 रुपए होगी। यह फोन 20 सितंबर से बिक्री के लिए ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध करा दिया गया है।

आईवूमी आईप्रो में 4.95 इंच का एफडब्‍ल्‍यूवीजीए प्‍लस स्‍क्रीन है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 18:9 है और इसमें 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा एवं 5 मेगापिक्‍सल का ही रिअर कैमरा दिया गया है। इस डिवाइज में संवर्धित वास्‍तविकता इमोजी फीचर भी दिया गया है।

आईवूमी इंडिया के सीईओ अश्विन भंडारी ने कहा कि नवीनतम टेक्‍नोलॉजी को सबसे किफायती दरों पर उपलब्‍ध कराना कंपनी का प्रमुख दृष्टिकोण है। इसके साथ हमने हमारे सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले फीचर शरटप्रूफ डिस्‍प्‍ले के साथ इन-डिमांड एआर इमोजी को भी जोड़ा है।

आईवूमी के इस नए डिवाइस में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।

कंपनी ने बताया कि इस डिवाइस में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्‍वाडकोर एमटीके 6737 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 (गो संस्‍करण) पर आधारित स्‍मार्ट मी ऑपरेटिंग सिस्‍टम 3.0 दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement