Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iPhone 8 और iPhone X के लॉन्‍च के बाद 8,300 रुपए सस्‍ते हुए iPhone 7 सहित पुराने सभी मॉडल

iPhone 8 और iPhone X के लॉन्‍च के बाद 8,300 रुपए सस्‍ते हुए iPhone 7 सहित पुराने सभी मॉडल

iPhone 8 के लॉन्‍च के बाद iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6S व iPhone 6S Plus के दाम 8,300 रुपए तक कम हुए हैं।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: September 14, 2017 12:31 IST
iPhone 8 और iPhone X के लॉन्‍च के बाद 8,300 रुपए सस्‍ते हुए iPhone 7 सहित पुराने सभी मॉडल- India TV Paisa
iPhone 8 और iPhone X के लॉन्‍च के बाद 8,300 रुपए सस्‍ते हुए iPhone 7 सहित पुराने सभी मॉडल

नई दिल्ली। प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी Apple अपने नए मॉडल iPhone 8 और iPhone 8 Plus को 29 सितंबर से भारतीय बाजार में बेचेगी। इनकी शुरुआती कीमत 64,000 रुपए होगी। इस बीच कंपनी ने iPhone 7 सहित अपने कुछ पुराने मॉडलों के दाम घटाने की घोषणा की है। Apple India का कहना है कि अमेरिका व अन्य बाजारों में उपलब्ध होने के कुछ ही दिनों में iPhone के तीनों नए मॉडल भारतीय बाजार में मिलने लगेंगे।

इस बीच iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6S व iPhone 6S Plus के दाम 8,300 रुपए तक कम हुए हैं। कंपनी के बयान में कहा गया है कि iPhone 7 का 32GB संस्करण अब 49,000 रुपए में उपलब्ध है। इसके दाम में 7,200 रुपए की कमी की गई है। इसी तरह iPhone 7 Plus का 32GB संस्करण 8,300 रुपए की कमी के साथ 59,000 रुपए में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : iPhone 8, 8 Plus की भारत में 29 सितंबर से शुरू होगी बिक्री, iPhone X के लिए नवंबर तक करना होगा इंतजार

Apple के अनुसार,  iPhone 8 और iPhone 8 Plus 64GB एवं 256GB के दो संस्करणों में उपलब्ध होंगे। ये मॉडल Apple के आधिकारिक विक्रताओं के पास 29 सितंबर से उपलब्ध होंगे। कंपनी ने कहा है कि iPhone X भी 64GB और 256GB संस्करणों में आएगा। इसकी कीमत 89,000 रुपए से शुरू होगी और यह 3 नवंबर से बाजार में उपलब्ध होगा। इसमें चेहरा पहचानने और सुपर रेटिना डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Amazon पर 21 से 24 सितंबर तक चलेगी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, Flipkart की बिग बिलियन डेज को देगी टक्‍कर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement