Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Intex ने लॉन्च किया एक्वा कोस्टा स्मार्टफोन, कीमत 5,499 रुपए

Intex ने लॉन्च किया एक्वा कोस्टा स्मार्टफोन, कीमत 5,499 रुपए

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Intex ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा कोस्टा लॉन्च कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर इसे कीमत और उपलब्धता के साथ लिस्ट कर दिया गया है।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: September 01, 2016 13:57 IST
Intex ने लॉन्च किया एक्वा कोस्टा स्मार्टफोन, कीमत 5,499 रुपए- India TV Paisa
Intex ने लॉन्च किया एक्वा कोस्टा स्मार्टफोन, कीमत 5,499 रुपए

नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Intex ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा कोस्टा लॉन्च कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर इसे कीमत और उपलब्धता के साथ लिस्ट कर दिया गया है। इसकी कीमत 5,499 रुपए है। यह फोन शैंपेन, ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। फोन में 4जी सपोर्ट नहीं दिया गया है। फोन में सावन, ओपेरा मिनी, न्यूज़ पॉइंट और मातृभाषा जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं।

यह भी पढ़ें- इंतजार हुआ खत्‍म, सितंबर की शुरुआत में लॉन्च होगें ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

तस्वीरों में देखिए एचडी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन

HD Screen Mobile

spiceIndiaTV Paisa

karbonn (1)IndiaTV Paisa

xolo (2)IndiaTV Paisa

intex (3)IndiaTV Paisa

infocusIndiaTV Paisa

इंटेक्स एक्वा कोस्टा स्मार्टफोन के फीचर्स

  • इंटेक्स एक्वा कोस्टा में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 854 x 480 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है।
  • फोन में 1.3GHz मीडियाटेक एमटी6580एम प्रोसेसर और 2जीबी रैम है।
  • ग्राफिक्स के लिए माली-400 जीपीयू है।

यह भी पढ़ें- Amazon पर आज रात से शुरू होगा OnePlus 3 कार्निवल

  • इंटेक्स के इस फोन में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इंटेक्स एक्वा कोस्टा स्मार्टफोन में फोटो खींचने के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे से 720 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। कैमरे में फेस ब्यूटू मोड, गेस्चर कैप्चर, एचडीआर, सेल्फ टाइमर और ज़ीरो शटर डिले जैसे फिचर्स भी दिए गए हैं।
  • फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर व एम्बियंट लाइट सेंसर भी है।
  • इस फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इंटेक्स एक्वा कोस्टा स्मार्टफोन में 2200 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह 11 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देगी।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस डुअल सिम सपोर्ट वाले फोन में 3जी के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement