Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iBall ने भारत में लॉन्च किया स्नैप 4जी2 टैबलेट, कीमत 7,499 रुपए

iBall ने भारत में लॉन्च किया स्नैप 4जी2 टैबलेट, कीमत 7,499 रुपए

iBall launches new Slide Snap 4G2 tablet. it is priced at 7,499 rupees. The tablet will be soon available with retail stores. It comes with 9 system supported languages.

Surbhi Jain Surbhi Jain
Published on: April 21, 2016 17:57 IST
iBall ने भारत में लॉन्च किया स्नैप 4जी2 टैबलेट, कीमत 7,499 रुपए- India TV Paisa
iBall ने भारत में लॉन्च किया स्नैप 4जी2 टैबलेट, कीमत 7,499 रुपए

नई दिल्ली: iBall कंपनी ने अपना नया स्नैप 4जी2 टैबलेट पेश किया है। इसकी कीमत 7,499 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि यह टैब देश के बड़े रिटेल स्टोर्स पर मिलना शुरू हो जाएगा। यह 9 सिस्टम लैंगवेज और 21 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। स्नैप 4जी2 टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिम कार्ड के जरिए 4जी एलटीई कनेक्टिविटी होगी। यह डुअल सिम टैबलेट वॉयस कॉलिंग सपोर्ट करेगा। इसके लिए इसमें इनबिल्ट रिसीवर और ईयरपीस भी दिए गए हैं।

आपको बता दें कि इसमें 360 सिक्योरिटी लाइट एफ और गेमिंग एप जैसे कि क्रिकेट फ्री, बबल बैश 3, मोटोक्रोस: ट्रायल एक्सट्रीम और स्पाइडर-मैन पहले से इंस्टॉल्ड आएंगे।

क्या हैं आईबॉल स्नैप 4जी2 टैबलेट

आईबॉल स्नैप 4जी2 टैबलेट में 7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1024×600 पिक्सल है। इसमें क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। टैबलेट में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

तस्वीरों में देखिए Andi 5.5H Weber स्मार्टफोन

iball Andi 5.5H Weber

indiatvpaisaiball (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaiball (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaiball (2)IndiaTV Paisa

आईबॉल स्नैप 4जी2 टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, यूएसबी, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3500 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।

टैब के साथ एक वाई-केबल भी आती है जिसके जरिए आप एक ही समय पर चार्जिंग साथ यूएसबी-इनेबल डिवाइस से कनेक्ट भी कर सकते हैं। आईबॉल स्लाइड स्नैप 4जी2 में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सल और पॉवरपॉइंट जैसे एप प्री-इंस्टॉल्ड आते हैं।

यह भी पढ़ें- iball ने लॉन्च किया Andi 5.5H Weber स्मार्टफोन

यह भी पढ़ें- Datawind ने वॉइस कॉलिंग टैबलेट के साथ मिलेगा 1 साल मुफ्त इंटरनेट, कीमत 4444 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement