Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Huawei ने लॉन्‍च किया 4 कैमरों से लैस Nova 2i स्‍मार्टफोन, इसमें है 5.9 इंच का फुल एचडी+ डिसप्‍ले

Huawei ने लॉन्‍च किया 4 कैमरों से लैस Nova 2i स्‍मार्टफोन, इसमें है 5.9 इंच का फुल एचडी+ डिसप्‍ले

Huawei ने चार कैमरों से लैस नया स्मार्टफोन Nova 2i लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: October 03, 2017 10:38 IST
Huawei ने लॉन्‍च किया 4 कैमरों से लैस Nova 2i स्‍मार्टफोन, इसमें है 5.9 इंच का फुल एचडी+ डिसप्‍ले- India TV Paisa
Huawei ने लॉन्‍च किया 4 कैमरों से लैस Nova 2i स्‍मार्टफोन, इसमें है 5.9 इंच का फुल एचडी+ डिसप्‍ले

नई दिल्‍ली। Huawei ने चार कैमरों से लैस नया स्मार्टफोन Nova 2i लॉन्च कर दिया है। Huawei Nova 2i को कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन रिटेल स्टोर वीमॉल की मलेशियाई वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Huawei Nova 2i की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। दरअसल, Nova 2i स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च हुए Huawei मायमैंग 6 का अंतरराष्ट्रीय वैरिएंट है।

यह भी पढ़ें : Lava ने लॉन्‍च किया Z60 बजट स्‍मार्टफोन, कीमत 6,500 रुपए से है कम

Huawei Nova 2 iमें 5.9 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है जिसका एसपेक्‍ट रेशियो 18:9 है। फोन में बेजल लेस डिसप्‍ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2.36GHz ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर है। फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इनबिल्‍ट स्‍टोरेज दी गई है।

फोन की सबसे अहम ख़ासियत है स्मार्टफोन में दिए गए चार कैमरे। Huawei Nova 2i में रियर पर 16MP और 2MP के दो सेंसर हैं। कैमरा सेटअप वर्टिकल है। दोनों सेंसर पीडीएएफ और ऑटो फोकस से लैस हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 13MP और 2MP के सेंसर दिए गए हैं जो फिक्स्ड फोकल लेंस और फ्लैश से लैस हैं। फोन के रियर पैनल पर कैमरे के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।

यह भी पढ़ें : Karbonn ने लॉन्‍च किया K9 Smart Grand स्‍मार्टफोन, फिंगरप्रिंट वाले इस फोन की कीमत है 5,300 से भी कम

Nova 2i  एंड्रॉयड 7.0 आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें 3340 mAh की बैटरी है जिसके साधारण इस्तेमाल के साथ 2 दिन तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। Huawei Nova 2i में कई जेस्चर आधारित मोड भी दिए गए हैं जिसका लक्ष्य स्मार्टफोन को ज्‍यादा आकर्षक बनाना है।

कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, GLONASS, यूएसबी ओटीजी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा फोन में ग्रैविटी सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास सपोर्ट और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement