Tuesday, April 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HTC ने भारत में लॉन्च किया स्मार्टफोन U11, फोन में दिए गए हैं एज सेंस समेत कई दमदार और बिल्कुल नए फीचर्स

HTC ने भारत में लॉन्च किया स्मार्टफोन U11, फोन में दिए गए हैं एज सेंस समेत कई दमदार और बिल्कुल नए फीचर्स

HTC ने नए स्‍मार्टफोन U11 को भारत के बाजार में उतार दिया है। यह स्मार्टफोन बिल्कुल नए फीचर एज सेंस के साथ लॉन्च हुआ।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: June 16, 2017 13:13 IST
HTC ने भारत में लॉन्च किया स्मार्टफोन U11, फोन में दिए गए हैं एज सेंस समेत कई दमदार और बिल्कुल नए फीचर्स- India TV Paisa
HTC ने भारत में लॉन्च किया स्मार्टफोन U11, फोन में दिए गए हैं एज सेंस समेत कई दमदार और बिल्कुल नए फीचर्स

नई दिल्‍ली। भारत में HTC के नए स्‍मार्टफोन U11 का इंतजार अब खत्म हुआ। ताइवान की इस कंपनी ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में HTC U11 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन बिल्कुल नए फीचर एज सेंस के साथ लॉन्च हुआ। यह 4 GB रैम/64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। एचटीसी यू11 की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। भारत में इस फोन की कीमत 51,990 रुपए तय की गई है। यह फोन अमेजिंग सिल्वर, सैफायर ब्लू, ब्रिलियंट ब्लैक, आइस व्हाइट, सोलर रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।यह भी पढ़ें :  HTC ने अपने 4G LTE कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन के दाम 5 हजार रुपए कम किए

No

क्या है एज सेंस फीचर

No

सेल्‍फी के लिए मौजूद है  16 मेगापिक्‍सल का कैमरा

फोन में 12 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा है। वहीं इसमें सेल्‍फी के लिए 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह फोन 24.5 घंटे का टॉकटाइम देता है। वहीं इसका स्‍टैंडबाय टाइम 14 दिन का है।यह भी पढ़ें : अमेरिका के बाद भारतीय बाजार में लॉन्‍च हुआ HTC 10 EVO, कीमत 48,990 रुपए

No

ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस हैं

एचटीसी यू11 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपी67 सर्टिफिकेट के साथ आता है। फोन में ऑडियो क्वालिटी के लिए एचटीसी यूसोनिक ईयरबड के साथ एक्टिव नॉयज़ कैंसिलेशन, एचटीसी बूमसाउंड हाई-फाई एडिशन, 3डी ऑडियो रिकॉर्डिंग, और हाई-रिज़ॉल्लयूशन ऑडियो है। होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेट है।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट गेमिंग फोन

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

क्या है खास

No

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement