Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HTC ने लॉन्‍च किया अपन लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन U11 EYEs, सुपर LCD डिसप्‍ले से है लैस

HTC ने लॉन्‍च किया अपन लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन U11 EYEs, सुपर LCD डिसप्‍ले से है लैस

ताइवान की इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी HTC ने अपना लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन HTC U11 EYEs लॉन्‍च कर दिया है। HTC U11 EYEs की कीमत 3,299 युआन यानी लगभग 32,500 रुपए है और इसकी पहली सेल 25 जनवरी को सुबह 10 बजे होगी।

Manish Mishra Written by: Manish Mishra
Published on: January 15, 2018 18:21 IST
HTC U11 EYEs- India TV Paisa
HTC U11 EYEs

नई दिल्‍ली। ताइवान की इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी HTC ने अपना लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन HTC U11 EYEs लॉन्‍च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने फिलहाल अपना ये मिडरेंज स्‍मार्टफोन ताइवान और चीन में लॉन्‍च किया है। HTC U11 EYEs की कीमत 3,299 युआन यानी लगभग 32,500 रुपए है और इसकी पहली सेल 25 जनवरी को सुबह 10 बजे होगी।

HTC U11 EYEs के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

HTC का यह हैंडसेट डुअल सिम कार्ड वाला है। HTC U11 EYEs एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित HTC सेंस स्किन के साथ आता है। फोन में 6 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल्‍स) सुपर LCD3 डिसप्‍ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह स्‍मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह स्‍मार्टफोन 4GB रैम से लैस है।

HTC U11 EYEs का कैमरा

HTC U11 EYEs के कैमरे की बात करें तो इसमें फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ), ओआईएस, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12MP का रियर कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एचडीआर एनहेंसमेंट, अपर्चर एफ/2.2 और बोकेह मोड के साथ 5MP का सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है जो 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करती है। फोन में HTC यूसोनिक ऑडियो टेक्नोलॉजी है जो एक्टिव नॉयज रिडक्शन के साथ आता है।

HTC U11 EYEs की कनेक्टिविटी और बैटरी

कनेक्टिविटी की बात करें तो HTC U11 EYEs में जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। दूसरे सेंसर के तौर पर HTC के फोन में फेस रिकग्निशन, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, एंबिएंट लाइट सेंसर, डिस्टेंस सेंसर और मैग्नेटिक सेंसर दिए गए हैं। यह हैंडसेट आईपी67 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल व पानी से सुरक्षित रहेगा।

गौर करने वाली बात है कि फोन में 3930 mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। HTC के किसी फोन में पहली बार इतनी बड़ी बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement