Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HTC ने अपने 4G LTE कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन के दाम 5 हजार रुपए कम किए

HTC ने अपने 4G LTE कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन के दाम 5 हजार रुपए कम किए

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC ने भी कीमतों में कटौती की ऐलान किया है। HTC ने अपने HTC 10 स्मार्टफोन की कीमत में 5 हजार रुपए की कमी की है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: October 10, 2016 10:47 IST
HTC ने अपने 4G LTE कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन के दाम 5 हजार रुपए कम किए- India TV Paisa
HTC ने अपने 4G LTE कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन के दाम 5 हजार रुपए कम किए

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC ने भी कीमतों में कटौती की ऐलान किया है। HTC ने अपने HTC 10 स्मार्टफोन की कीमत में 5 हजार रुपए की कमी की है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को भारत में अप्रैल 2016 में पेश किया गया था और उस समय इसकी कीमत  52,990 रुपए थी। जो कि अब 5 हजार रुपए की कटौती की बाद कीमत 47,990 रह गई है।

यह भी पढ़ें- HTC Desire 728 Ultra एडिशन भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध, बूमसाउंड डॉल्बी ऑडियो साउंड टेक्नोलॉजी से है लैस

तस्वीरों में देखिए बाजार में मौजूद 15000 रुपए से कम कीमत के बैहतरीन स्मार्टफोन

smartphones under 15k new

LeEco-Le-1s-13IndiaTV Paisa

obi-worldphone-sf1-sj1-5IndiaTV Paisa

lenovo-k4-noteIndiaTV Paisa

redmi-note-3-lead_647_03031IndiaTV Paisa

moto_g_turbo_edition_screenIndiaTV Paisa

ये हैं स्मार्टफोन की खासियत

  • इस स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है।
  • इस डिवाइस में 5.2-इंच की क्वाड HD सुपर LCD 5 डिस्प्ले मौजूद है।
  • फोन में 4GB की रैम भी मौजूद है।
  • अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें एक 12 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल कैमरा मौजूद है।
  • इस कैमरे में सोनी Exmor R IMX377 इमेज सेंसर मौजूद है।
  • यह कैमरा OIS और लेज़र-असिस्टेड ऑटोफोकस और f/1.8 लेंस से लैस है।

    रियर कैमरा 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है।

  • फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें- HTC ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन One M9 प्राइम, जानिए इस प्रीमियम फोन के सारे फीचर्स

2 TB तक बढ़ा सकते है इसकी मैमोरी

  • HTC 10 स्मार्टफोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है
  • इस फोन में होम बटन को फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • फोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद है।
  • यह क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आता है।
  • यह फोन एंड्राइड मार्शमैलो पर काम करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement