Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HP ने लॉन्‍च किए कॉमर्शियल डेस्कटॉप और ऑल-इन-वन पीसी

HP ने लॉन्‍च किए कॉमर्शियल डेस्कटॉप और ऑल-इन-वन पीसी

HP ने बुधवार को कॉमर्शियल एलीट डेस्कटॉप और ऑल इन वन पीसी के कई मॉडलों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जो कि शक्तिशाली प्रदर्शन और बहुमुखी डिजाइन से लैस है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: March 30, 2017 15:33 IST
HP ने लॉन्‍च किए कॉमर्शियल डेस्कटॉप और ऑल-इन-वन पीसी- India TV Paisa
HP ने लॉन्‍च किए कॉमर्शियल डेस्कटॉप और ऑल-इन-वन पीसी

नई दिल्ली। HP Inc ने बुधवार को कॉमर्शियल एलीट डेस्कटॉप और ऑल इन वन पीसी के कई मॉडलों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जो कि शक्तिशाली प्रदर्शन और बहुमुखी डिजाइन से लैस है। HP ने एलीटडेस्क 800 सीरीज के डेस्कटॉप और एलीटवन 800 एआईओ (ऑल इन वन पीसी) लांच किया है।

HP Inc के कॉमर्शियल पीसी के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक एलेक्स चो ने एक बयान में कहा कि,

एलीट डेस्कटॉप और एआईओ कर्मचारियों की इच्छा को प्रतिबिंबित करते हुए एक व्यवसाय की दृष्टि को दर्शाता है, सभी व्यापार के वातावरण के डिजायन, फीचर और प्रदर्शन को जरूरी सुरक्षा आवश्यकताओं के साथ पूरा करता है।

यह भी पढ़ें :कंप्यूटर और मोबाइल पर नहीं होगा साइबर अटैक, सरकार फ्री में देगी एंटीवायरस

एलीटवन 800 जी3 पहला कॉमर्शियल एआईओ है जिसमें ड्यूअल फेसिंग कैमरा लगा है तथा इसका टच स्क्रीन नॉनग्लेयर है। एचपी एलीट डेस्क 800 जी3 टॉवर दुनिया का सबसे शक्तिशाली, सबसे अधिक कनफिगरेबल और दुनिया का पहला वीआर प्रमाणित वाणिज्यिक डेस्कटॉप है।

वहीं, HP एलीट डेस्क 800 जी3 डेस्कटॉप मिनी दुनिया का सबसे छोटा और HP का सबसे अधिक टिकाऊ अल्ट्रा स्मॉल फार्म फैक्टर वाला बिजनेस क्लास डेस्कटॉप है।

यह भी पढ़ें :Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च, इन हाईटेक स्‍मार्टफोन्‍स में हैं जबरदस्‍त सिक्‍योरिटी फीचर्स

एलीटवन 800 जी3 एआईओ की शुरुआती कीमत 62,990 रुपए, HP एलीट डेस्क 800 जी3 टॉवर की शुरुआती कीमत 41,990 रुपए और HP एलीटडेस्क 800 जी3 डेस्कटॉप मिनी की शुरुआती कीमत 40,990 रुपए रखी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement