Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मई का महीना होगा बहुत खास, Honor लॉन्‍च करेगी अपनी नई 20 सीरीज के स्‍मार्टफोन

मई का महीना होगा बहुत खास, Honor लॉन्‍च करेगी अपनी नई 20 सीरीज के स्‍मार्टफोन

हॉनर 20 सीरीज में हॉनर 20, हॉनर 20 प्रो, हॉनर 20ए, हॉनर 20सी और हॉनर 20एक्स शामिल हो सकते हैं।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Published on: April 17, 2019 18:31 IST
Honor 20 series set for London launch on May 21- India TV Paisa
Photo:HONOR 20 SERIES

Honor 20 series set for London launch on May 21

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता और हुवावे की सब-ब्रांड हॉनर ने घोषणा की है कि वह अपनी नई हॉनर 20 सीरीज को वैश्विक स्‍तर पर 21 मई को लंदन में लॉन्‍च करेगी। कंपनी ने बताया कि सभी प्राइस-रेंज में इंडस्‍ट्री-फर्स्‍ट स्‍मार्टफोन को पेश किया जाएगा और इस नई सीरीज को भारत में आने में थोड़ा समय लगेगा। हॉनर 20 सीरीज कंपनी के हॉनर 10 सीरीज की उत्‍तराधिकारी होगी। इसमें हॉनर 20, हॉनर 20 प्रो, हॉनर 20ए, हॉनर 20सी और हॉनर 20एक्‍स शामिल हो सकते हैं।

हॉनर 20 एक फ्लैगशिप फोन है, जो किरिन 980 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस डिवाइस में ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्‍सल प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी सेंसर और एक 8 मेगापिक्‍सल सेंसर होगा। इसमें 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा होने की भी बात कही जा रही है।

हॉनर 20 में 3650 एमएएच बैटरी होगी और यह एंड्रॉयड 9 पाई आउट ऑफ दि बॉक्‍स पर रन करेगा। इससे पहले हॉनर ने मार्च में 3जीबी रैम व 32जीबी मेमोरी वाले 10 लाइट स्‍मार्टफोन को भारत में 11,999 रुपए में लॉन्‍च किया था।

हॉनर 10 लाइट में किरिन 710 चिपसेट और 3400 एमएएच बैटरी है। इस स्‍मार्टफोन में 13 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप एवं 24 मेगापिक्‍सल एआई सेल्‍फी कैमरा है। सेल्‍फी कैमरा ड्यूड्रॉप डिस्‍प्‍ले के साथ आता है।

जनवरी में कंपनी ने हॉनर 10 लाइट को 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी स्‍टोरेज व 6जीबी रैम व 64जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट में लॉन्‍च किया था, जिनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपए और 19,999 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement