Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 26 दिसंबर को लॉन्‍च होगा Gionee M2017 स्‍मार्टफोन, इसमें है 7000 mAh की बैटरी

26 दिसंबर को लॉन्‍च होगा Gionee M2017 स्‍मार्टफोन, इसमें है 7000 mAh की बैटरी

26 तारीख को चीन की कंपनी Gionee मैराथन बैटरी से लैस स्‍मार्टफोन बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी में है। Gionee M2017 स्‍मार्टफोन में 7000 mAh की बैटरी होगी।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: December 13, 2016 11:46 IST
Marathon Battery Smartphone : 26 दिसंबर को लॉन्‍च होगा Gionee M2017 स्‍मार्टफोन, इसमें है 7000 mAh की बैटरी- India TV Paisa
Marathon Battery Smartphone : 26 दिसंबर को लॉन्‍च होगा Gionee M2017 स्‍मार्टफोन, इसमें है 7000 mAh की बैटरी

नई दिल्‍ली। दिसंबर की 26 तारीख को चीन की कंपनी Gionee मैराथन बैटरी से लैस स्‍मार्टफोन बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी में है। Gionee M2017 स्‍मार्टफोन में 7000 mAh की बैटरी होगी। इस स्‍मार्टफोन को पिछले महीने चीन में सर्टिफाई किया गया था।

यह भी पढ़ें : Lava ने लॉन्‍च किया मेटल बॉडी से बना मजबूत फीचर फोन, कीमत सिर्फ 2000 रुपए

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

ब्‍लैक कलर वैरिएंट होगा लॉन्‍च

  • फोनअरेना की रिपोर्ट के मुताबिक, Gionee ने पुष्टि की है कि Gionee M2017 को 26 दिसंबर को हैकुओ मिशन हिल्स में आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।
  • यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च के बाद ही इसकी कीमत के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : स्‍वाइप ने 3,333 रुपए में लॉन्‍च किया एलीट स्‍टार, मिलेगा जियो वैलकम ऑफर का फायदा

Gionee M2017 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • लीक हुई खबरों के मुताबिक, Gionee M2017 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा।
  • इस फोन में 12MP और 13MP रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा होगा।
  • इस हैंडसेट में ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो होने की उम्मीद है।
  • फोन का डाइमेंशन 155.2×77.6×10.6 मिलीमीटर और वज़न 230 ग्राम हो सकता है।
  • इसी महीने कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीज़र जारी किया था।
  • Gionee के आने वाले फोन में 5.7 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले, 6GB RAM और 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होने की उम्मीद है।
  • इसके अलावा इस हैंडसेट में 128GB की स्टोरेज सुविधा दी जा सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement