Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Creo ने अपने फोन पर घटाए 6000 रुपए, TCL देगा स्मार्टफोन के साथ 3जीबी फ्री डेटा, ये हैं टेक वर्ल्‍ड की बड़ी खबरें

Creo ने अपने फोन पर घटाए 6000 रुपए, TCL देगा स्मार्टफोन के साथ 3जीबी फ्री डेटा, ये हैं टेक वर्ल्‍ड की बड़ी खबरें

here is the list of all the Gadget including smartphones, tablet launched this week

Surbhi Jain Surbhi Jain
Published on: July 10, 2016 9:44 IST
Gadget Wrap up: Creo ने घटाए 6,000 रुपए, TCL देगा स्मार्टफोन के साथ 3GB फ्री डेटा, ये हैं टेक वर्ल्‍ड की बड़ी खबरें- India TV Paisa
Gadget Wrap up: Creo ने घटाए 6,000 रुपए, TCL देगा स्मार्टफोन के साथ 3GB फ्री डेटा, ये हैं टेक वर्ल्‍ड की बड़ी खबरें

नई दिल्ली। Gadget के शौकीनों के लिए यह हफ्ता कई खुश कर देने वाली खबरों से भरपूर रहा। इस हफ्ते भारतीय कंपनी CREO ने अपने फोन Mark 1 पर 6,000 रुपए की कटौती कर दी है। मार्केट लीडर Samsung ने  अपना नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी वाइड लॉन्च किया है। वहीं Freedom 251 ने इस बार 6 नए फोन, 3 पावर बैंक और अपने सस्ते एलईडी टीवी के लॉन्च की घोषणा की है। भारत की टेक्‍नोलॉजी कंपनी Swipe ने 6000 एमएएच पावर का टैबलेट लॉन्च किया है। साथ टीसीएल और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों ने भी अपने नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। यह सप्‍ताह टेक्‍नोलॉजी की दुनिया के लिए भी काफी महत्‍वपूर्ण रहा। इंडिया टीवी पैसा की टीम इस सप्‍ताह टेक्‍नोलॉजी वर्ल्‍ड की इन्‍हीं खास खबरों को साथ लेकर आई है, जिन्‍हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

तस्वीरों में देखिए बाजार में मिलने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

Swipe-Konnect-3IndiaTV Paisa

Kenxinda-K528IndiaTV Paisa

spice-full-touch-mi-347IndiaTV Paisa

intex-aqua-r3IndiaTV Paisa

Micromax-Bolt-S301IndiaTV Paisa

Celkon-A9-PlusIndiaTV Paisa

karbonn-ai-plus-champIndiaTV Paisa

lava-Iris-310IndiaTV Paisa

intex-aqua-t2IndiaTV Paisa

celkon-campus-a35kIndiaTV Paisa

Freedom 251 की कंपनी रिंगिग बैल्स ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, चार फीचर फोन और तीन पावर बैंक

Freedom 251 के नाम से स्मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अब 6 और नए फोन लॉन्च किए हैं। इसमें 2 स्मार्टफोन और 4 फीचर फोन शामिल हैं। इस बीच कंपनी ने यह भी बताया है कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की डिलिवरी 8 जुलाई से शुरू हो जाएगी।

कंपनी के मुताबिक फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के दो लाख यूनिट तैयार कर लिए गए हैं। 8 जुलाई से शुरू होने वाले डिलिवरी में केवल 5000 ग्राहकों को फोन दिए जाएंगे। बाकी 1,95,000 फोन की डिलिवरी कब तक और कैसे होगी इस बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।कंपनी के दो नए स्मार्टफोन रिंगिंग बेल्स एलिगेंट और रिंगिंग बेल्स एलिगेंस की कीमत क्रमशः 3,999 और 4,499 रुपए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- https://bit.ly/29uxHo5

Creo Mark 1 स्मार्टफोन पर कंपनी ने घटाए 6,000 रुपए तक दाम, अप्रैल में हुआ था लॉन्च

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Creo ने अपने स्मार्टफोन मार्क 1 के दाम घटा दिए हैं। कंपनी ने इस फोन पर 6000 रुपए की कटौती कर दी है। कंपनी ने इसकी घोषणा ट्विटर के जरिए की है। इस कटौती के बाद अब फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर से 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। आप को बता दें कि या ऑफर सीमित समय के लिए है।

गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अब भी फोन की कीमत 19,999 रुपये ही है। इसकी खासियत की बात करें तो यह फोन कभी पुराना नहीं होगा क्‍योंकि इसमें एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित फ्यूल ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसके जरिए यूजर्स को हर महीने फोन में नए फीचर्स पेश किए जाएंगे। साथ ही इसमें रिट्राइवर नाम से एक एप भी दिया है, जो कि इस फोन को थेफ्टप्रूफ बनाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- https://bit.ly/29pLMRB

Swipe X703 टैबलेट में है 6000 एमएएच पावर की बैटरी, वॉयस कॉलिंग फीचर से है लैस

भारतीय टेक्‍नोलॉजी कंपनी Swipe ने एक्स 703 टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 7,499 रुपए रखी है। यह टैबलेट एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर व्हाइट कलर में मिलेगा। कंपनी इस टैबलेट के साथ एक साल की वारंटी ऑफर कर रही है। साथ ही स्वाइप एक्स703 में हिंदी भाषा के लिए सपोर्ट भी उपलब्ध है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- https://bit.ly/29BC0jN

Micromax ने लॉन्च किया Bolt Supreme 4 स्मार्टफोन, Gaana, Opera Mini, Hike और माइक्रोमैक्स क्लाउड हैं पहले से इंस्टॉल

भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन बोल्ट सुप्रीम 4 एंड्रॉयड पेश कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे वेबसाइट पर फोन को लिस्ट कर दिया गया है। माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 मल्टीमीडिया फोन है। इसमें म्यूजिक एप्लिकेशन गाना, ओपेरा मिनी, हाईक और माइक्रोमैक्स क्लाउड जैसे एप्लिकेशन पहले से उपलब्ध हैं। माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 स्मार्टफोन की टक्कर कार्बन टाइटेनियम एस200 एचडी, इनफोकस बिंगो 10 और जोलो एरा एचडी से हो सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- https://bit.ly/29olqzS

सैमसंग ने पेश किया नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी वाइड, 128 जीबी की है एक्‍सपेंडेबल मैमोरी

दुनिया की प्रमुख स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी गैलेक्‍सी सीरीज का नया फोन बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस फोन को गैलेक्सी वाइड नाम दिया है। फिलहाल यह फोन दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है। यहां इस स्मार्टफोन की कीमत 319,000 कोरियन वॉन (करीब 18,600 रुपये) है। कंपनी ने घोषणा की है कि जल्‍द ही इस फोन को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करा दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक यह फोन भारत में बिकने वाले सैमसंग ऑन7 स्‍मार्टफोन जैसे हैं। इस प्रकार माना जा रहा है कि कंपनी भारत में इसी फोन को गैलेक्‍सी वाइड के फीचर्स के साथ अपग्रेड कर सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- https://bit.ly/29sDvgV

TCL ने भारत में लॉन्च TCL 560, कंपनी दे रही है 3GB फ्री डेटा के साथ 100फीसदी कैशबैक

चीन की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी TCL कॉरपोरेशन ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन TCL 560 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,999 रुपए रखी है। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन आई-बायोमेट्रिक तकनीक पर चलेगा। इसकी मदद से सिर्फ आप पलक झपक कर अपने फोन को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। TCL चीन की सबसे बड़ी टेक्नोालॉजी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी है। कंपनी के मुता‍बिक इस फोन में रेटिना बेस्ड आई बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। चीन में इस फोन को पहले ही कंपनी ने लॉन्च  कर दिया है। फिलहाल भारत सहित दुनिया के 170 देशों में एल्काटेल के साथ साझेदारी में स्मार्टफोन बेच रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- https://bit.ly/29IJOBo

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement