Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Flipkart पर सिर्फ 2,999 रुपए में पा सकते हैं Moto M स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍या है तरीका

Flipkart पर सिर्फ 2,999 रुपए में पा सकते हैं Moto M स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍या है तरीका

मंगलवार यानी 13 दिसंबर को लॉन्‍च हुए स्‍मार्टफोन Moto M पर आप 15,000 रुपए तक का डिस्‍काउंट पा सकते हैं। Flipkart ने Moto M के साथ एक्सचेंज ऑफर पेश किया है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: December 15, 2016 15:53 IST
Flipkart पर सिर्फ 2,999 रुपए में पा सकते हैं Moto M स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍या है तरीका- India TV Paisa
Flipkart पर सिर्फ 2,999 रुपए में पा सकते हैं Moto M स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍या है तरीका

नई दिल्‍ली। मंगलवार यानी 13 दिसंबर को लॉन्‍च हुए स्‍मार्टफोन Moto M पर आप 15,000 रुपए तक का डिस्‍काउंट पा सकते हैं। Flipkart ने Moto M के साथ एक्सचेंज ऑफर पेश किया है। ग्राहक अपना पुराना फोन देकर Moto M की कीमत पर छूट पा सकते हैं। सर्वाधिक डिस्काउंट 15,000 रुपए का है। Moto M के दो वैरिएंट हैं। 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए और 64 जीबी वाले स्‍मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है। डिस्‍काउंट के बाद 64 जीबी वाला फोन आपको 2,999 रुपए में मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : Facebook की तरह ही अब Twitter यूजर्स भी हो सकते हैं Live, लॉन्‍च हुआ यह नया फीचर

एक्सिस बज कार्ड पर मिलेगी 5 फीसदी की एक्‍सट्रा छूट

  • अगर आप एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके मोटो एम फोन खरीदते हैं तो आपको अतिरिक्त 5 फीसदी की छूट मिलेगी।
  • वहीं, सिटी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर अतिरिक्त 1,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।
  • ग्राहकों के लिए EMI का भी विकल्प है। सबसे कम EMI 776 रुपए है।
  • इसके अलावा कंपनी मोटोरोला पल्स 2 वायर्ड हेडसेट 499 रुपये में दे रही है।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत और दमदार बैटरी वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

Moto M के हैं दो वैरिएंट

  • Moto M के दो वैरिएंट पेश किए गए हैं जिनमें रैम और स्टोरेज अलग-अलग हैं।
  • 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।
  • वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट का दाम 17,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 499 रुपए के इस स्मार्टफोन में है 5MP कैमरा और 8GB मेमोरी, ऐसे खरीदें

Moto M फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • बता दें कि Moto M में 5.5 इंच IPS डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है।
  • स्क्रीन रेजोल्यूशन (1080×1920 पिक्सल) है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
  • मेटल बॉडी के अलावा इस फोन की खाासियत है PDAF के साथ इसमें दिया गया 16 MP रियर कैमरा है।
  • फोन में सेल्फी व वीडियो चैटिंग के लिए एक 8 MP का कैमरा है।
  • नए Moto M में 2.2 GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो पी15 प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोन में 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम है। डुअल सिम सपोर्ट करता है।
  • फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है।
  • इसका मतलब है कि इसमें एक साथ दो सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • इस फोन में 3050 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement