Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Apple ने लॉन्‍च किया दमदार, पतला, टच बार और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस नए पावरफुल मैकबुक

Apple ने लॉन्‍च किया दमदार, पतला, टच बार और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस नए पावरफुल मैकबुक

दुनिया की जानी मानी कंपनी एपल ने अपने नए मैकबुक लॉन्च किए। कंपनी के मुताबिक ये मैकबुक अब तक के सबसे तेज, हल्के, पतले और दमदार हैं।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: October 31, 2016 16:49 IST
#NewLappy : Apple ने लॉन्‍च किए दमदार, पतलेे, टच बार और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस नए पावरफुल मैकबुक- India TV Paisa
#NewLappy : Apple ने लॉन्‍च किए दमदार, पतलेे, टच बार और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस नए पावरफुल मैकबुक

नई दिल्‍ली। दुनिया की जानी मानी कंपनी एपल ने अपने नए मैकबुक लॉन्च किए। कंपनी के मुताबिक ये मैकबुक अब तक के सबसे तेज, हल्के, पतले और दमदार हैं पहली बार कंपनी ने मैकबुक के कीबोर्ड को बदलते हुए इसके ऊपर रेटिना डिस्प्ले,  टच बार और टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

यह भी पढ़ें : LG ने भारत में उतारा 27 घंटे टॉकटाइम देने वाला स्‍मार्टफोन X Power, कीमत 15990 रुपए

मैकबुक के दो वैरिएंट्स

  • ऑल-मेटल यूनीबॉडी अपग्रेडेड मैकबुक दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
  • स्क्रीन साइज के आधार पर कंपनी मैकबुक प्रो 2016 के दो वैरिएंट्सस लेकर आई है।
  • 13.3 इंच और 15.4 इंच। दोनों ही वैरिएंट पिछले वैरिएंट की तुलना में हल्के और पतले हैं (क्रमश: 14.9mm और 15.5mm)।

तस्‍वीरों में देखिए हाल ही में लॉन्‍च हुआ कोडेक का यह शानदार कैमरा फोन

Kodak Ektra

kodak-3IndiaTV Paisa

kodak-6IndiaTV Paisa

kodak-2IndiaTV Paisa

kodak-5IndiaTV Paisa

kodak-1IndiaTV Paisa

kodak-4IndiaTV Paisa

kodak-7IndiaTV Paisa

मैजिक टूलबार की खासियत

  • मैकबुक प्रो का अपग्रेडेड वर्जन इस बार टच बार के साथ आया है।
  • इसे एपल की तरफ से लीक हुई एक तस्वीर में पहले मैजिक टूलबार के नाम से पुकारा जा रहा था।
  • वास्‍तव में मैकबुक के OS सिएरा के इस अपग्रेडेड फीचर में यह एक OLED पट्टी है, जिसे टच बार का नाम दिया गया है।
  • यह स्ट्रिप सेकंडरी डिस्प्ले जैसी है और इमोजीज से लेकर नैविगेशन बटन सब कुछ दिखाती है।
  • मैकबुक प्रो का टच बार मल्टी-टच फंक्शनैलिटी को सपॉर्ट करता है।
  • इसके अलावा अलग-अलग एप्स के हिसाब से खुद को ऑटोमैटिकली एडजस्‍ट कर लेता है।
  • यह कैलेंडर, फाइनल कट प्रो एक्स, मेल, सफारी और फाइंडर जैसे तमाम ऐप्स को सपॉर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : लीक से सामने आई Moto M की खूबियां, CPU से Battery तक है पावरफुल

अलग-अलग यूजर्स के लिए अलग-अलग टच आईडी

  • फंक्शन की वाली जगह पर दिख रहे इस टच बार में टच आईडी फंक्शनैलिटी भी है।
  • पहली बार एपल मैकबुक टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आया है।
  • यह टच आईडी एपल के नए T1 प्रोसेसर से संचालित है।
  • यह टच आईडी अलग-अलग यूजर्स के रजिस्टर्ड फिंगरप्रिंट्स वाली अलग-अलग प्रोफाइल को भी सपोर्ट करती है।

नए मैकबुक में ये हैं खास

  • अपग्रेड वर्जन में एलईडी-बैकलाइट रेटिना डिस्प्ले को पूर्ववर्ती से 67 फीसदी ज्यादा चमकदार बताया जा रहा है।
  • कंट्रास्ट रेश्यो में भी इसे 67 फीसदी ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है।
  • अपग्रेड मैकबुक प्रो के दोनों वर्जन 6th जेनरेशन इंटेल कोर i7 CPU से संचालित हैं।
  • इनमें 4GB RAM और AMD रेडियॉन GPU है।
  • इनमें 2TB SSD आधारित स्टोरेज के अलावा ड्यूल स्पीकर्स हैं, जो कीबोर्ड के दोनों तरफ लगे हुए हैं।
  • स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध नए मैकबुक प्रो में कीबोर्ड भी नए हैं।
  • इस कीबोर्ड में सेकंड जेनरेशन बटरफ्लाई स्विच मेकनिजम है, जिसे पहले 12-इंच मैकबुक में देखा जा चुका है।
  • नए ऐपल मैकबुक प्रो मॉडलों में सभी स्टैंडर्ड पोर्ट्स जैसे थंडरबोल्ट (4), USB 3.1 जेन 2, डिस्प्लेपोर्ट 1.2, HDMI, Wi-Fi और वीजीए को सपॉर्ट करता है।

कीमत

  • मैकबुक प्रो 13 इंच की कीमत 1,799 डॉलर (करीब 1,20,322 रुपए) और 15 इंच की कीमत 2,399 डॉलर (करीब 1,60,452 रुपए) है।
  • मैकैनिकल कीबोर्ड के साथ आ रहे एक और 13 इंच के अपग्रेडेड वर्जन की कीमत 1,499 डॉलर (करीब 1,00,257 रुपए) है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement