Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आईफोन 8 में होगा वायरलेस चार्जिग फीचर, दूसरे डिवाइसों के लिए एप्पल लॉन्च करेगा मैजिक कनेक्टर

आईफोन 8 में होगा वायरलेस चार्जिग फीचर, दूसरे डिवाइसों के लिए एप्पल लॉन्च करेगा मैजिक कनेक्टर

एप्पल के नए आईफोन 8 में वायरलेस चार्जिग का फीचर होगा, जिससे उपभोक्ता बिना प्लग लगाए इसे चार्ज कर सकेंगे। फोर्ब्स डॉट कॉम की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: February 13, 2017 18:02 IST
आईफोन 8 में होगा वायरलेस चार्जिग फीचर, दूसरे डिवाइसों के लिए एप्पल लॉन्च करेगा मैजिक कनेक्टर- India TV Paisa
आईफोन 8 में होगा वायरलेस चार्जिग फीचर, दूसरे डिवाइसों के लिए एप्पल लॉन्च करेगा मैजिक कनेक्टर

न्यूयार्क। एप्पल के नए आने वाले आईफोन 8 में वायरलेस चार्जिग का फीचर होगा, जिससे उपभोक्ता बिना प्लग लगाए इसे चार्ज कर सकेंगे। फोर्ब्स डॉट कॉम पर रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया, “एप्पल लक्सशेयर द्वारा बनाए गए चार्जर को अलग से बेचेगी। एप्पल वॉच में भी इंडक्टिव चार्जिग तकनीक के पीछे इसी चीनी कंपनी का हाथ है।”

एप्पल ने इसके अलावा अपने आधिकारिक लाइसेंस कार्यक्रम मेड-फॉर-आईफोन के तहत आईफोन, आईपैड और अन्य डिवाइसों के लिए एक नया कनेक्टर की तरह का एक्सेसरीज लांच करने की योजना बनाई है। इसे अल्ट्रा एक्सेसजरी कनेक्टर (यूएसी) नाम दिया गया है। यह एक आठ पिन का कनेक्टर है, जो कि यूएसबी-सी से हल्का पतला है तथा इसका आकार यूएसबी-सी और लाइटनिंग दोनों की तुलना में आधा है।

तस्‍वीरों में देखिए iPhone के 10 साल का सफर और इसमें तकनीक के नजरिए से आया बदलाव

History of iPhone

1_iphone_2007IndiaTV Paisa

2_iphone_3g_2008IndiaTV Paisa

3_iphone_3gs_2009IndiaTV Paisa

4_iphone_4_2010IndiaTV Paisa

5_iphone_4s_2011IndiaTV Paisa

6_iphone_5_2012IndiaTV Paisa

7_iphone_5c_2013IndiaTV Paisa

8_iphone_5s_2013IndiaTV Paisa

9_iphone_6_6_plus_2014IndiaTV Paisa

12_iphone_7_7_plus_2016IndiaTV Paisa

एप्पल ने एक्सेसरीज निर्माताओं को लाइटनिंग से यूएसी, एएसबी-ए से यूएसी और 3.5 एमएम हेडसेट जैक से यूएएसी केबल बनाने की अनुमति दी है, जो यूएसी पोर्ट वाले हेडफोन को विभिन्न एप्पल डिवाइसों से कनेक्ट करेगा। एप्पल की अगली पीढ़ी की आईफोन 8 के बारे में चर्चा है कि इसका डिजायन बोल्ड और नया होगा, इसमें बिना किसी बेजल के ओएसइडी डिस्प्ले होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement