Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. नए आईफोन लॉन्‍च होने के बाद घट गए iPhone X, 8, 6S के दाम, बंद होगा iPhone SE

नए आईफोन लॉन्‍च होने के बाद घट गए iPhone X, 8, 6S के दाम, बंद होगा iPhone SE

बुधवार को एप्‍पल ने तीन नए आईफोन iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR लॉन्‍च किए हैं। इसके साथ ही पुराने आईफोन मॉडल की कीमत कर दी गई है।

Sachin Chaturvedi Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 13, 2018 17:43 IST
Apple- India TV Paisa

Apple

नई दिल्‍ली। नए एप्‍पल आईफोन लॉन्‍च होते ही पुराने फोन की कीमत घटने का इंतजार सभी को रहता है। बुधवार को एप्‍पल ने तीन नए आईफोन iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR लॉन्‍च किए हैं। इसके साथ ही पुराने आईफोन मॉडल की कीमत कर दी गई है। अन्‍य देशों के साथ ही भारत में भी कीमतों में कटौती की गई है। अब भारत में आईफोन सीरीज़ की शुरुआत iPhone 6s से होगी। यानि कि अब आईफोन एसई नहीं मिलेगा। भारत में आईफोन 6एस का 32 जीबी वेरिएंट 29,900 रुपये में बिकेगा। iPhone 6s Plus को 34,900 रुपये में खरीद पाएंगे।

भारत में जहां ये पुराने फोन कम कीमत पर उपलब्‍ध होंगे, वहीं अमेरिकी मार्केट में ऐप्पल अपनी वेबसाइट से आईफोन एसई, आईफोन 6s,आईफोन 6s प्‍लस और आईफोन X की बिक्री नहीं होगी। लेकिन भारत में सिर्फ आईफोन एसई को वेबसाइट से हटाया गया है। बाकी सारे फोन सस्ते दाम में उपलब्ध हैं।

ये है आईफोन एक्‍स की कीमत

iPhone X का 64 जीबी वेरिएंट अभी तक 95,390 रुपए में उपलब्‍ध था। यह अब 91,900 रुपये में बेचा जा रहा है। 256 जीबी वेरिएंट 1,06,900 रुपये में उपलब्ध है। जबकि इसकी कीमत पहले 1,08,930 थी। iPhone 8 और iPhone 8 Plus की कीमतों में भी बड़ी कटौती की गई है। आईफोन 8 की कीमत अब 59,900 रुपए से शुरू होती है। यह दाम 64 जीबी वेरिएंट का है। 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 74,900 रुपए में बेचा जाएगा। बता दें कि पहले आईफोन 8 के ये दोनों वेरिएंट क्रमशः 67,940 रुपए और 81,500 रुपए में बिकते थे। पहले 77,560 रुपए में बेचे जाने वाला आईफोन एक्‍स 8 प्‍लस का 64 जीबी वेरिएंट 69,900 रुपए में बिकेगा। वहीं, आईफोन 8 प्‍लस के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,110 रुपए से घटाकर 84,900 रुपए कर दी गई है।

ये है आईफोन 7 की नई कीमत

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्‍लस को कीमतों में भी बदलाव किया गया है। आईफोन 7 के 32 जीबी मॉडल की कीमत 39,900 रुपए कर दी गई है। इसकी पुरानी कीमत 52,370 रुपए थी। इस फोन का 128 जीबी मॉडल 49,900 रुपए की गई है। इसकी पुरानी कीमत 61,560 रुपए है। आईफोन 7 प्‍लस का 32 जीबी वेरिएंट अब 49,900 रुपए और 128 जीबी वेरिएंट 59,900 रुपए में आता है।

iPhone 6S होगा सबसे सस्‍ता

भारत में अब आईफोन 6एस सबसे सस्‍ता आईफोन होगा। इसके 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 42,900 रुपए से घटाकर 29,900 रुपए कर दी गई है। इसका 128 जीबी मॉडल 52,100 रुपए की जगह 39,900 रुपए में बिकेगा। आईफोन 6एस प्लस की कीमत 34,900 रुपए में शुरू होती है। पहले दाम 52,240 रुपये था। इस फैबलेट के 128 जीबी मॉडल की कीमत 61,450 से घटाकर 44,900 रुपए कर दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement