Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अमेजन पर धमाकेदार बाय नाउ, पे नेक्‍स्‍ट ईयर ऑफर, सेल में खरीदारी कर अगले साल कर सकते हैं पेमेंट

अमेजन पर धमाकेदार बाय नाउ, पे नेक्‍स्‍ट ईयर ऑफर, सेल में खरीदारी कर अगले साल कर सकते हैं पेमेंट

अमेजन ने जिस अनोखे ऑफर को पेश किया है, उसमें आप सामान तो अभी खरीदेंगे, लेकिन पेमेंट अगले साल करना होगा। जी हां, कंपनी बाय नाउ पे नेक्‍स्‍ट इयर ऑफर लाई है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 20, 2017 20:39 IST
अमेजन पर धमाकेदार बाय नाउ, पे नेक्‍स्‍ट ईयर ऑफर, सेल में खरीदारी कर अगले साल कर सकते हैं पेमेंट- India TV Paisa
अमेजन पर धमाकेदार बाय नाउ, पे नेक्‍स्‍ट ईयर ऑफर, सेल में खरीदारी कर अगले साल कर सकते हैं पेमेंट

नई दिल्‍ली। त्‍योहारी सीजन शुरू होते होते ही ईकॉमर्स कंपनियां भी पूरे जोश के साथ मैदान में आ गई हैं। बुधवार से जहां फ्लिपकार्ट, पेटीएम और स्‍नैपडील की सेल शुरू हुई, वहीं गुरुवार से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल लेकर आई है। इन सेल में सभी कंपनियां बढ़चढ़ कर ऑफर पेश कर रही हैं। लेकिन लगता है कि अमेजन के ऑफर के आगे सब ऑफर फीके हैं।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि अमेजन ने जिस अनोखे ऑफर को पेश किया है, उसमें आप सामान तो अभी खरीदेंगे, लेकिन पेमेंट आपको अगले साल करना होगा। जी हां, कंपनी इस बार बाय नाउ पे नेक्‍स्‍ट इयर ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप ग्रेट इंडियन सेल के दौरान अभी अमेजन से सामान खरीद सकते हैं। वहीं इसकी ईएमआई तीन महीने बाद शुरू होगी। यानी इसकी ईएमआई जनवरी 2018 में शुरू होगी।

आपको बता दें कि ये ऑफर केवल एचडीएफसी बैंक कार्ड होल्डर्स के लिए है। कपंनी ने इसके लिए 11 प्रमुख बैंकों व बजाज फाइनेंस के साथ साझेदारी की है, ताकि ग्राहकों को जीरो ईएमआई और कैशबैक जैसे ऑफर दिये जा सकें। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से खरीददारी करने पर 10% अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।

अमेजन की यह सेल 21 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगी। वहीं अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल एक्सक्लूसिव ऑफर के साथ एक दिन पहले 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से ही शुरू हो चुकी है। इस सेल में सभी प्रकार के सामान पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे। अमेजन इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, 4 दिन चलने वाली इस सेल में 40,000 से ज्यादा ऑफर्स पेश किए जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement