Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सावधान! खतरे में आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड, सिर्फ 6 सेकेंड में हो सकता है हैक

सावधान! खतरे में आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड, सिर्फ 6 सेकेंड में हो सकता है हैक

नोटबंदी के बाद देश में क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा है और साथ ही धोखाधड़ी का खतरा भी। दुनियाभर में कार्ड हैक हो रहे हैं।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: December 06, 2016 15:41 IST
Beware! खतरे में आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड, सिर्फ 6 सेकेंड में हो सकता है हैक- India TV Paisa
Beware! खतरे में आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड, सिर्फ 6 सेकेंड में हो सकता है हैक

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा है और साथ ही धोखाधड़ी का खतरा भी। दुनियाभर में हैकिंग लगातार बढ़ रही है। इसी बीच कुछ साइंटिस्‍टों ने दावा किया है ति हैकर्स को मात्र 6 सेकेंड लगता है किसी भी क्रेडिट और डेबिट कार्ड को हैक करने में। इसके बाद हैकर कार्ड की संख्‍या, सीवी संख्‍या और अन्‍य जानकारियों को हासिल कर लेता है। यहीं सिक्‍योरिटी कोड का भी हैकर्स को पता चलता है।

न्‍यूकासल यूनिवर्सिटी (ब्रिटेन) के कुछ साइंटिस्‍ट ने एक प्रयास में वीजा पेमेंट सिस्‍टम को लेकर एक रिसर्च की और इसके अंतर्गत उन्‍होंने बैंकों की प्रणाली के जरिए आसानी से कस्‍टमर के निजी खातों तक पहुंच बना ली थी। हालांकि, यह पूरी तरह सुरक्षित प्रणाली थी जिसमें किसी भी प्रकार के ग्राहक को कोई वित्‍तीय नुकसान नहीं हुआ और न ही उनकी सूचना को उजागर किया गया।

  • जब साइबर क्रिमिनल्‍स ने मल्‍टीपल इनवैलिड अटैम्‍प को ट्राई किया ताकि कस्‍टमर की जानकारी को हासिल किया जा सके तो उन्‍हें इसमें सफलता नहीं मिली।
  • करंट ऑनलाइन पेमेंट सिस्‍टम, विभिन्‍न वेबसाइट से मल्‍टीपल इनवैलिड पेमेंट रिक्‍वेस्‍ट को डिटेक्‍ट नहीं कर पाता है।
  • प्रत्‍येक वेबसाइट पर, आमतौर पर 10 से 20 अनुमानों के आधार पर, कई प्रयासों को अनुमति देते हुए प्रत्‍येक कार्ड डेटा फील्‍ड पर अनलिमिटेड अनुमान को अनुमति दे देता है।
  • विभिन्‍न वेबसाइट, ऑनलाइन खरीददारी की वैधता के लिए कार्ड डेटा फील्‍ड को भरने के लिए विभिन्‍न वेरिएशन के लिए पूछते हैं।

तस्वीरों में देखिए कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है Paytm

Cheque numbers

Gold2   IndiaTV Paisa

Gold-1 (1)   IndiaTV Paisa

gold3 (1)   IndiaTV Paisa

gold5   IndiaTV Paisa

gold4   IndiaTV Paisa

  • इसका मतलब साफ है कि एक जिगशॉ की तरह आसानी से इन जानकारियों को बटोरा जा सकता है।
  • अनलिमिटेड गैस लगाकर इन वेबसाइट से एक-एक करके जानकारियों को कलेक्‍ट किया जा सकता है।
  • उन्‍हें एक फ्रेम में सेट करके किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड की सिक्‍योरिटी को क्रेक किया जा सकता है।
  • इस रिसर्च रिर्पोट के अनुसार, वीजा नेटवर्क में यह आसानी से किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement