Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फोर्ब्‍स की 74 ताकतवर सख्‍श की सूची में मोदी के साथ मुकेश अंबानी का भी नाम, हैं एक मात्र भारतीय उद्यमी

फोर्ब्‍स की 74 ताकतवर सख्‍श की सूची में मोदी के साथ मुकेश अंबानी का भी नाम, हैं एक मात्र भारतीय उद्यमी

फोर्ब्‍स पत्रिका की दुनिया के सबसे ताकतवर 74 लोगों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक मात्र भारतीय उद्यमी हैं। 38वें स्थान पर रखा है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: December 15, 2016 20:05 IST
फोर्ब्‍स की 74 ताकतवर सख्‍श की सूची में मोदी के साथ मुकेश अंबानी का भी नाम, हैं एक मात्र भारतीय उद्यमी- India TV Paisa
फोर्ब्‍स की 74 ताकतवर सख्‍श की सूची में मोदी के साथ मुकेश अंबानी का भी नाम, हैं एक मात्र भारतीय उद्यमी

न्यूयॉर्क। फोर्ब्‍स पत्रिका की दुनिया के सबसे ताकतवर 74 लोगों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक मात्र भारतीय उद्यमी हैं। पत्रिका ने 74 लोगों की इस सूची में मुकेश अंबानी को 38वें स्थान पर रखा है। अंबानी इस सूची में स्थान पाने वाले एक मात्र भारतीय उद्यमी हैं। उल्लेखनीय है कि यह सूची बुधवार को जारी की गई थी।

इसमें कहा गया है कि अंबानी ने सितंबर में अपनी 4जी मोबाइल सेवा रिलायंस जियो की शुरुआत की घोषणा की और कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले भारतीय दूरसंचार उद्योग में कीमतों की नई जंग छेड़ दी।

  • रिलायंस जियो ने इसी साल पांच सितंबर को अपनी सेवा की औपचारिक शुरुआत की थी और कंपनी पहले तीन महीने में ही पांच करोड़ से अधिक ग्राहक जुटाकर बाजार में हलचल मचा चुकी है।
  • कंपनी ने अपनी सभी डाटा व वॉयस सेवाएं 31 मार्च 2017 तक नि:शुल्क रखने की घोषणा की है।
  • सूची में माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नाडेला को भी रखा गया है।
  • उल्लेखनीय है कि प्रतिष्ठित फोर्ब्‍स पत्रिका ने बुधवार को जारी अपनी इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के दस सबसे ताकतवर लोगों की सूची में नौंवे स्थान पर रखा है।
  • रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को लगातार चौथी बार इस सूची में शीर्ष स्थान पर रखा गया है।
  • वहीं अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का क्रम उनके बाद यानि दूसरे स्‍थान पर आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement