Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विप्रो का शुद्ध मुनाफा Q3 में 31.80% बढ़कर हुआ 2,544 करोड़, प्रत्‍येक 3 शेयर के बदले मिलेगा एक बोनस शेयर

विप्रो का शुद्ध मुनाफा Q3 में 31.80% बढ़कर हुआ 2,544 करोड़, प्रत्‍येक 3 शेयर के बदले मिलेगा एक बोनस शेयर

निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को प्रति तीन शेयर पर एक शेयर बोनस देने को मंजूरी दी है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 18, 2019 19:39 IST
wipro- India TV Paisa
Photo:WIPRO

wipro

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं देने वाली कंपनी विप्रो का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 31.80 प्रतिशत बढ़कर 2,544.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को प्रति तीन शेयर पर एक शेयर बोनस देने को मंजूरी दी है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,930.10 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। 

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त राजस्व 10.17 प्रतिशत बढ़कर 15,059.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका राजस्व 13,669 करोड़ रुपए रहा था। 

विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक आबिदअली जेड. नीमचवाला ने कहा कि उपभोक्ताओं के साथ मजबूत संबंध, आधुनिकीकरण तथा डिजिटल बदलाव के ऊपर उपभोक्ताओं के खर्च बढ़ाने तथा रणनीतिक निवेश से हम संतोषजनक तिमाही परिणाम देने में सफल रहे हैं।  

कंपनी को आईटी सेवाओं से सर्वाधिक 14,555 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसमें 1.80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी को उम्मीद है कि मार्च तिमाही में आईटी सेवाओं से प्राप्त राजस्व दो प्रतिशत बढ़कर 2,047 से 2,088 डॉलर के बीच रह सकता है। कंपनी ने प्रति शेयर एक रुपए का लाभांश देने की भी घोषणा की है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement