Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंफोसिस के फैसले का व्‍हाइट हाउस ने किया स्‍वागत, 10 हजार अमेरिकियों को नौकरी देने का किया है ऐलान

इंफोसिस के फैसले का व्‍हाइट हाउस ने किया स्‍वागत, 10 हजार अमेरिकियों को नौकरी देने का किया है ऐलान

व्‍हाइट हाउस ने आईटी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय कंपनी इंफोसिस द्वारा अगले दो सालों में 10,000 अमेरिकियों की भर्ती करने के फैसले का आज स्वागत किया है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: May 03, 2017 17:11 IST
इंफोसिस के फैसले का व्‍हाइट हाउस ने किया स्‍वागत, 10 हजार अमेरिकियों को नौकरी देने का किया है ऐलान- India TV Paisa
इंफोसिस के फैसले का व्‍हाइट हाउस ने किया स्‍वागत, 10 हजार अमेरिकियों को नौकरी देने का किया है ऐलान

वॉशिंगटन। ट्रंप सरकार ने आईटी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय कंपनी इंफोसिस द्वारा अगले दो सालों में 10,000 अमेरिकियों की भर्ती करने के फैसले का आज स्वागत किया है। व्‍हाइट हाउस ने कहा है कि यह अमेरिकी सरकार के विकासोन्मुखी एजेंडे का परिणाम है।

इंफोसिस ने मंगलवार को घोषणा की थी कि एच-1बी वीजा पांबदी के प्रभावों को कम करने के प्रयास के तहत अगले दो सालों में वह 10,000 अमेरिकियों की भर्ती करेगी और अमेरिका में चार नए केंद्र खोलेगी। कंपनी कृत्रिम बुद्धिमता जैसी नई प्रौद्योगिकियों वाले चार नए नवोन्मेष केंद्रों में से पहला अगस्त में इंडियाना में खोलेगी, जो अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का गृह प्रांत है।

वॉशिंगटन में छपे बयान में व्हाइट हाउस ने बेंगलुरु की इस प्रौद्योगिकी कंपनी की घोषणा को ट्रंप सरकार की जीत बताया। ट्रंप सरकार कई बार आउटसोर्सिंग कंपनियों पर अनुचित ढंग से अमेरिका से बाहर नौकरियां ले जाने का आरोप लगा चुकी है। बयान में कहा गया है कि यह फैसला इस बात का सबूत है कि कंपनियां ट्रंप सरकार के विकासोन्मुख एजेंडे के फलस्वरूप अमेरिका में फिर से निवेश कर रही हैं। व्हाइटहाउस के प्रवक्ता निनियो फेतालवो ने इस बयान में कहा कि हमें खुशी है कि इंफोसिस जैसी कंपनियों को अमेरिका की अर्थव्यवस्था में फिर से मौके नजर आ रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement