Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. व्‍हाट्सएप जल्‍द शुरू करेगा पेमेंट सर्विस, ग्राहकों को 24 घंटे मिलेगी कस्‍टमर सर्विस

व्‍हाट्सएप जल्‍द शुरू करेगा पेमेंट सर्विस, ग्राहकों को 24 घंटे मिलेगी कस्‍टमर सर्विस

व्हाट्सएप अपनी भुगतान सेवाओं का उपयोग करने वालों को 24 घंटे ग्राहक सेवा उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप अगले कुछ हफ्तों में भारत में अपनी भुगतान सेवा शुरू करने की तैयारी में है।

Sachin Chaturvedi Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: June 24, 2018 18:29 IST
whatsapp- India TV Paisa

whatsapp

नयी दिल्ली। व्हाट्सएप अपनी भुगतान सेवाओं का उपयोग करने वालों को 24 घंटे ग्राहक सेवा उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप अगले कुछ हफ्तों में भारत में अपनी भुगतान सेवा शुरू करने की तैयारी में है। व्हाट्स एप अपने उपयोगकर्ताओं को ई - मेल और टोल फ्री नंबर के माध्यम से सहायता करेगा। वर्तमान में उसके भारत में 20 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं। 

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, " हम अपने 24 घंटे ग्राहक की मदद के लिये उपलब्ध होंगे । भुगतान सेवा शुरू होने पर भुगतान करने वाले हमारी टीम से ई - मेल और टोल - फ्री नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।" उन्होंने आगे बताया कि उपयोगकर्ताओं को अंग्रेजी के साथ हिंदी , मराठी और गुजराती तीन भारतीय भाषाओं में जानकारी दी जाएगी। हालांकि , प्रवक्ता ने भुगतान सेवा शुरू होने की तारीख और अन्य जानकरियों के बारे में बताने से मना कर दिया। 

व्हाट्सएप ने भुगतान सेवा शुरू करने की तिथि की घोषणा नहीं की है लेकिन उद्योग से जुड़े जानकारों को उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में इसकी घोषणा की जाएगी। करीब दस लाख लोग भारत में व्हाट्सएस की भुगतान सेवा का "परीक्षण" कर रहे हैं। पिछले कुछ महीने से इसका शुरुआती परीक्षण जारी है और यह पेटीएम जैसे एप को टक्कर देगा। 

भुगतान सेवा शुरू करने से पहले व्हाट्सएप अपनी सेवा शर्तों और गोपनीयता नीति को अद्यतन कर रही है ताकि उपयोकर्ताओं के लिए परस्पर भुगतान सुविधा को शामिल किया जा सके। नई उन्नत शर्तों के तहत व्हाट्सएप ने कहा है कि वह उपयोगकर्ताओं द्वारा एक बार भुगतान कर देने के बाद वह रिफंड अथवा भुगतान रद्द करने की सुविधा नहीं देगा, यह अंतिम होगा। उन्होंने कहा कि " व्हाट्सएप अनधिकृत लेनदेन के लिए जिम्मेदार नहीं है। हम धन के लेनदेन , प्राप्तकर्ता या प्रेषक की पहचान या उन पर कार्रवाई की कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।" 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement