Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन की एक कंपनी का मालिक 1,000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा लेकर फरार, 20,000 से अधिक लोगों को लगी चपत

चीन की एक कंपनी का मालिक 1,000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा लेकर फरार, 20,000 से अधिक लोगों को लगी चपत

चीन की एक कंपनी का मालिक 15.3 करोड़ डॉलर के साथ फरार हो गया है। चीन की पुलिस उस लोकप्रिय एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक की तलाश शुरू कर दी है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: April 25, 2016 12:20 IST
Bigger than India: चीन की एक कंपनी का मालिक 1,000 करोड़ रुपए लेकर फरार, 20,000 से अधिक लोगों को लगी चपत- India TV Paisa
Bigger than India: चीन की एक कंपनी का मालिक 1,000 करोड़ रुपए लेकर फरार, 20,000 से अधिक लोगों को लगी चपत

बीजिंग। देश में आप अक्सर निवेशकों के पैसे लेकर फरार होने वाली कंपनियों के बार सुनते रहे हैं। लेकिन पड़ोसी देश चीन इस मामले में भी भारत से बहुत आगे है। चीन में एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें एक कंपनी का मालिक 20,000 से भी ज्यादा लोगों के 15.3 करोड़ डॉलर (1020.51 करोड़ रुपए) लेकर फरार हो गया है। चीन की पुलिस ने उस लोकप्रिय एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक की तलाश शुरू कर दी है।

गुरुवार से फरार है यांग वोइगू

चीन के हांग्जू शहर की पुलिस की वांग्जू समूह के प्रमुख यांग वोइगू की तलाश शुरू की दी है जो गुरुवार से लापता है। निवेशकों ने 18 अप्रैल से कंपनी के नकदी प्रवाह की समस्या की शिकायत की थी। हांग्जू की पुलिस ने कल सरकारी समाचार एजेंसी को बताया कि 20,000 से अधिक लेागों ने इस कंपनी में निवेश किया है। समूह की चीन के प्रमुख शहरों में दर्जनों शाखाएं हैं। वांग्जू समूह ने इस घोटाले के सामने आने के बाद से अपना शॉपिंग मॉल बंद कर दिया है। कंपनी अपनी परिसंपत्तियां बेचकर निवेशकों को राशि लौटाएगी। इस समूह की 200 से अधिक अनुषंगियां हैं जो वाणिज्य, वाहन, स्वास्थ्य और संपत्ति प्रबंधन का कारोबार करती हैं। समूह में 7,000 कर्मचारी हैं।

चीन ने धोखाधड़ी मामले में 62 लोगों को किया गिरफ्तार

चीन ने दूरसंचार धोखाधड़ी मामले में 62 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 10 ताइवानी शामिल हैं। ये निर्माण कंपनी के साथ 1.7 करोड़ डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में संदिग्ध हैं। पुलिस के अनुसार ये गुईझोउ प्रांत के डूयून सिटी में एक आर्थिक विकास क्षेत्र में निर्माण कंपनी के साथ 11.7 करोड़ युआन (करीब 1.79 करोड़ डॉलर) से अधिक की धोखाधड़ी मामले में संदिग्ध हैं।

नोट: एक डॉलर की कीमत: 66.70 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement