Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फॉक्सवैगन करेगी पांच साल में 30,000 कर्मचारियों की छंटनी, बढ़ती लागत से परेशान है कंपनी

फॉक्सवैगन करेगी पांच साल में 30,000 कर्मचारियों की छंटनी, बढ़ती लागत से परेशान है कंपनी

जर्मनी की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन 2021 तक 30,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी प्रबंधन और लेबर यूनियंस के बीच इसके लिए सहमति बन गई है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: November 18, 2016 18:56 IST
फॉक्सवैगन करेगी पांच साल में 30,000 कर्मचारियों की छंटनी, बढ़ती लागत से परेशान है कंपनी- India TV Paisa
फॉक्सवैगन करेगी पांच साल में 30,000 कर्मचारियों की छंटनी, बढ़ती लागत से परेशान है कंपनी

बर्लिन। जर्मनी की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन 2021 तक 30,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी प्रबंधन और लेबर यूनियंस के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है।

कंपनी अपने फॉक्‍सवैगन ब्रांड में काम करे रहे कर्मचारियों को इसलिए हटाएगी ताकि वह बचे हुए फंड को सेल्फ ड्राइविंग और इलेक्ट्रिक कारों पर खर्च कर सके। डीजल उत्‍सर्जन धोखाधड़ी मामले में फंसने के बाद से यूरोप की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी को जर्मनी स्थित अपनी सबसे बड़ी यूनिट में बढ़ती लागत के संकट से जूझना पड़ रहा है।

तस्‍वीरों में देखिए फोर्ड की नई ईकोस्‍पोर्ट

Ford EcoSport

ford--6IndiaTV Paisa

ford--5IndiaTV Paisa

ford-8IndiaTV Paisa

ford--4IndiaTV Paisa

ford--3IndiaTV Paisa

ford--2IndiaTV Paisa

ford-9IndiaTV Paisa

ford--10IndiaTV Paisa

ford-ecosport (1)IndiaTV Paisa

ford--7IndiaTV Paisa

  • सूत्रों के मुताबिक कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि फॉक्सवर्गन अकेले जर्मनी में ही 23,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
  • कंपनी का मानना है कि इस छंटनी से उसे सालाना 5.58 अरब डॉलर यानी करीब 3 लाख 8 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी।
  • 6,10,076 कर्मचारी वाली दिग्गज कार कंपनी फॉक्सवर्गन ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
  • कर्मचारी नेताओं ने इस बात पर छंटनी को लेकर सहमति जताई की कंपनी इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में इन्वेस्ट करेगी और रोजगार के नए अवसर मुहैया कराएगी।
  • कंपनी के मुताबिक भले ही वह परंपरागत कारों के सेगमेंट में बड़ी छंटनी कर रही है, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में 9,000 नई नौकरियां भी तैयार होंगी।
  • कंपनी के मैनेजरों ने जर्मनी के वॉल्फ्सबर्ग स्थित प्लांट में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्‍हीकल तैयार करने पर सहमति जताई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement