Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वोडाफोन ने एक साथ पेश किए 3 नए पैक, हर दिन मिलेगा 1.5 जीबी डेटा

वोडाफोन ने एक साथ पेश किए 3 नए पैक, हर दिन मिलेगा 1.5 जीबी डेटा

भारतीय टेलिकॉम बाजार में कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्‍पर्धा ने ग्राहकों को पिछले दो साल से सस्‍ती दरों का तोहफा दिया है।

Sachin Chaturvedi Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: August 25, 2018 16:16 IST
Vodafone- India TV Paisa

Vodafone

नई दिल्‍ली। भारतीय टेलिकॉम बाजार में कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्‍पर्धा ने ग्राहकों को पिछले दो साल से सस्‍ती दरों का तोहफा दिया है। इसकी शुरुआत जियो ने की थी लेकिन अब यहां वोडाफोन भी तेजी से बड़े ऑफर पेश कर रही है। वोडाफोन ने एक साथ 3 नए प्‍लान पेश किए हैं। जिसमें कंपनी 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन दे रही है। वोडाफोन के ये रीचार्ज पैक 209 रुपए, 479 रुपए और 529 रुपए के हैं। इससे पहले कंपनी 199 रुपए, 448 रुपए और 509 रुपए के रीचार्ज प्लान पेश कर चुकी है। इन प्‍लान में प्रति दिन 1.4 जीबी डेटा मिलता है।

आइए जानते हैं इन पैक के बारे में जानते हैं। पहला पैक है 209 रुपए का। इस पैक में वोडाफोन 28 दिनों की वैधता प्रदान करती है। इस दौरान इस्तेमाल के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। दूसरा पैक है 479 रुपए का,  इस रीचार्ज पैक की वैधता 84 दिनों की है। तीसरा पैक 529 रुपए का है। इस पैक की वैधता 90 दिनों की है। बता दें कि वोडाफोन के लेटेस्ट रीचार्ज पैक अभी चुनिंदा सर्कल में ही उपलब्ध हैं।

209 रुपए वाले वोडाफोन रीचार्ज पैक में यूज़र को 28 दिनों तक हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी डेटा मिलता है। वोडाफोन प्रीपेड सब्सक्राइबर 479 रुपए खर्चकर 84 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा पा सकते हैं। वहीं, 529 रुपये वाले पैक में 90 दिनों तक इतना ही डेटा मिलेगा। इन पैक के साथ वोडाफोन अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा देती है। हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन प्‍ले ऐप का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा सिर्फ 100 अलग नंबर तक सीमित है। अनलिमिटेड कॉल की एक सीमा है। हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट मुफ्त कॉल हो पाएंगे और हफ्ते में 1000 मिनट।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement