Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डोनाल्‍ड ट्रंप ने फि‍र दी अमेरिकी कंपनियों को चेतावनी, कहा रोजगार के अवसर बाहर भेजे तो देना होगा भारी टैक्स

डोनाल्‍ड ट्रंप ने फि‍र दी अमेरिकी कंपनियों को चेतावनी, कहा रोजगार के अवसर बाहर भेजे तो देना होगा भारी टैक्स

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों के सीईओ को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कंपनियां दूसरे देशों में जाती हैं तो उन पर भारी टैक्स लगेगा।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: January 24, 2017 17:22 IST
डोनाल्‍ड ट्रंप ने फि‍र दी अमेरिकी कंपनियों को चेतावनी, कहा रोजगार के अवसर बाहर भेजे तो देना होगा भारी टैक्स- India TV Paisa
डोनाल्‍ड ट्रंप ने फि‍र दी अमेरिकी कंपनियों को चेतावनी, कहा रोजगार के अवसर बाहर भेजे तो देना होगा भारी टैक्स

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को फि‍र से चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि यदि कंपनियां दूसरे देशों में विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करती हैं तो उन पर भारी सीमा टैक्स लगाया जाएगा। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो कंपनियां घरेलू स्तर पर उत्पादन को प्रोत्साहन देंगी उनके लिए नियमनों और टैक्स में कटौती की जाएगी।

ट्रंप ने सोमवार को 12 कंपनियों के सीईओ के साथ व्हाइट हाउस में नाश्ते पर बैठक में कहा कि विनिर्माण की हवा अब फिर अमेरिका की ओर चलनी चाहिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारियों से कहा कि यदि वे नौकरियां दूसरे देशों को स्थानांतरित करते हैं तो इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो कंपनियां यहां अपने उत्पाद बनाएंगी उनके लिए लाभ की स्थिति होगी। ट्रंप ने आगाह किया, यदि कोई कंपनी अमेरिका में सभी लोगों को नौकरी से निकालना चाहती है। किसी अन्य देश में कारखाना लगाकर यह सोचती है कि उसके सभी उत्पाद सीमा से आसानी से निकलकर यहां आ जाएंगे, तो ऐसा नहीं होगा। उन्हें इसके लिए भारी भरकम सीमा कर चुकाना होगा।

  • ट्रंप ने कहा, हम मध्यम वर्ग और कंपनियों दोनों के लिए टैक्स में कटौती करने जा रहे हैं।
  • यह कटौती भारी भरकम होगी।
  • ट्रंप ने कहा, हमारा मानना है कि नियमनों में 75 प्रतिशत कमी की जा सकती है।
  • इससे भी अधिक हम 75 प्रतिशत कटौती करेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement