Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Top of the World: टोयोटा बनी दुनिया की टॉप कार कंपनी, 2015 में बेची 1.01 करोड़ गाड़ियां

Top of the World: टोयोटा बनी दुनिया की टॉप कार कंपनी, 2015 में बेची 1.01 करोड़ गाड़ियां

घोटाले के संकट से जूझ रही फॉक्सवैगन और अमेरिकी कार कंपनी जनरल मोटर्स को पछाड़ टोयोटा ने 2015 में 1.01 करोड़ गाड़ियां बेची हैं।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: January 27, 2016 14:39 IST
Top of the World: टोयोटा बनी दुनिया की टॉप कार कंपनी, 2015 में बेची 1.01 करोड़ गाड़ियां- India TV Paisa
Top of the World: टोयोटा बनी दुनिया की टॉप कार कंपनी, 2015 में बेची 1.01 करोड़ गाड़ियां

टोक्यो। टोयोटा ने दुनिया की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी का खिताब अपने नाम बरकरार रखा है। घोटाले के संकट से जूझ रही फॉक्सवैगन और अमेरिकी कार कंपनी जनरल मोटर्स को पछाड़ टोयोटा ने 2015 में 1.01 करोड़ गाड़ियां बेची हैं। वहीं, फॉक्सवैगन ने दुनियाभर में 99.3 लाख वाहन बेचे है। जबकि, शेवर्ले और कैडिलौक बनाने वाली कंपनी जीएम मोटर्स 98 लाख गाडियों की बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर रही।

2014 में टोयटा ने बेची 102.3 लाख गाड़ियां

प्रियस हाइब्रिड, केमरी सेडान और लेक्सस जैसी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने 2014 में 102.3 लाख गाड़ियां बेची थीं। उसी वर्ष, फॉक्सवैगन ने 101.4 लाख गाड़ियां बेची। कैडिलैक और ओपल बनाने वाली जीएम 99.2 लाख गाड़ियां बेचकर तीसरे स्थान पर रही।

खत्म हुई फॉक्सवैगन और जनरल मोटर्स की बादशाहत    

साल की पहली छमाही में जर्मनी की प्रमुख कंपनी टोयोटा से आगे थी। लेकिन प्रदूषण धोखाधड़ी का घोटाला सामने आने के बाद फॉक्सवैगन की सालाना बिक्री दशक भर से अधिक समय में पहली बार घटी। अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वह इस घोटाले के मद्देनजर फॉक्सवैगन पर 20 अरब डॉलर का जुर्माना लगाएगी। टोयोटा ने 2008 में पहली बार विश्व की शीर्ष कंपनी जनरल मोटर्स के दशकों की बादशाहत खत्म की थी, लेकिन तीन साल बाद जापान में भूकंप-सुनामी के बाद कंपनी का उत्पाद प्रभावित हुआ था और आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई थी। हालांकि, 2012 में इसने फिर से शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement