Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कॉरपोरेट कर कटौती से शीर्ष 1,000 कंपनियों को होगी 37,000 करोड़ रुपए की बचत: क्रिसिल

कॉरपोरेट कर कटौती से शीर्ष 1,000 कंपनियों को होगी 37,000 करोड़ रुपए की बचत: क्रिसिल

क्रिसिल रिसर्च ने कहा है कि सरकार के कॉरपोरेट कर में कटौती के फैसले से शीर्ष 1,000 सूचीबद्ध कंपनियों को 37,000 करोड़ रुपए की कर बचत होगी। क्रिसिल रिसर्च ने बयान में कहा, 'पिछले कुछ दिन में भारतीय अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दूर करने के लिए कई उपायों की घोषणा की गई है।

India TV Business Desk Written by: India TV Business Desk
Published on: September 22, 2019 18:25 IST
CRISIL report- India TV Paisa

CRISIL report

नयी दिल्ली। क्रिसिल रिसर्च ने कहा है कि सरकार के कॉरपोरेट कर में कटौती के फैसले से शीर्ष 1,000 सूचीबद्ध कंपनियों को 37,000 करोड़ रुपए की कर बचत होगी। क्रिसिल रिसर्च ने बयान में कहा, 'पिछले कुछ दिन में भारतीय अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दूर करने के लिए कई उपायों की घोषणा की गई है। शुक्रवार को की गई घोषणा का सबसे व्यापक असर होगा। हमारे विश्लेषण के अनुसार कॉरपोरेट कर में कटौती से इन 1,000 कंपनियों को 37,000 करोड़ रुपए की बचत होगी। यह सरकार के कुल बचत अनुमान का करीब 25 प्रतिशत बैठता है।' 

Related Stories

बयान में कहा गया है कि कर दर में कटौती से भारत अब ज्यादातर एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के समकक्ष आ गया है। क्रिसिल रिसर्च का विश्लेषण 80 से अधिक क्षेत्रों की 1,000 कंपनियों पर आधारित है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बाजार पूंजीकरण में इन कंपनियों का हिस्सा 70 प्रतिशत बैठता है।

विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले पांच साल के दौरान प्रभावी कर की दर बढ़ी है। इन कंपनियों में तेल एवं गैस तथा वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं। भारतीय कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले कर का करीब एक-तिहाई इन कंपनियों द्वारा चुकाया जाता है। यह आकलन वित्त वर्ष 2018-19 के कर पूर्व लाभ पर आधारित है।

गौरतलब है कि एक बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने शुक्रवार को कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर को घटाकर 25.17 प्रतिशत कर दिया। इनमें घरेलू कंपनियों पर लगने वाले सभी उपकर और अधिभार भी शामिल हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement