Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2018 की शुरुआत सूखे मौसम के साथ, 117 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने की आशंका

2018 की शुरुआत सूखे मौसम के साथ, 117 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने की आशंका

भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी महीने में 24 तारीख तक देश में सिर्फ 2.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है जो औसत के मुकाबले 84 प्रतिशत कम है

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: January 30, 2018 12:10 IST
Dry-January- India TV Paisa
This January set to be driest in India since 1901, टूटने जा रहा है 117 साल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। 2018 के दौरान देश में बरसात कैसी रहेगी इसके बारे में तो अभी ज्यादा नहीं कहा जा सकता लेकिन 2018 की शुरुआत में ही कम बरसात का 117 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी महीने में 24 तारीख तक देश में सिर्फ 2.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है जो औसत के मुकाबले 84 प्रतिशत कम है।

मौसम विभाग के पुणे स्थित कार्यालय के अधिकारिओं के मुताबिक 24 जनवरी तक जो बरसात हुई है, आंकड़ों में वैसी ही स्थिति लगभग पूरे जनवरी की रहने की आशंका है और अगर पूरे जनवरी में औसत बरसात 2.2 प्रतिशत रहती है तो 1901 के बाद यह जनवरी में सबसे कम बरसात होगी। इससे पहले 2007 के जनवरी के दौरान औसतन 2.8 प्रतिशत बरसात हुई थी।

आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में 24 तारीख तक सबसे कम बरसात मध्य भारत में हुई है, इस क्षेत्र में जरा भी पानी नहीं बरसा है, पहली जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक मध्य भारत में औसतन 6.2 मिलीमीटर बारिश होती है लेकिन इस बार जरा भी नहीं हुई है। इसके बाद उत्तर पश्चिम भारत में भी औसत के मुकाबले 88 प्रतिशत कम बरसात दर्ज की गई है, यहां सिर्फ 3.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि सामान्य तौर पर 25.1 मिलीमीटर होती है। दौरान पूरे देश में इस दौरान सामान्य तौर पर औसतन 13.8 मिलीमीटर बारिश होती है लेकिन इस बार 2.2 मिलीमीटर ही हुई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement