Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एसोचैम डेलॉयट की रिपोर्ट : देश में 2020 तक 60 करोड़ होगी इंटरनेट यूजर्स की संख्या

एसोचैम डेलॉयट की रिपोर्ट : देश में 2020 तक 60 करोड़ होगी इंटरनेट यूजर्स की संख्या

देश में 4G और 3G की पहुंच बढ़ने के साथ इंटरनेट इस्‍तेमाल करने वालों की संख्‍या 2020 तक 60 करोड़ पर पहुंच जाएगी। फिलहाल यह आंकड़ा 34.3 करोड़ है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: December 06, 2016 13:11 IST
एसोचैम डेलॉयट की रिपोर्ट : देश में 2020 तक 60 करोड़ होगी इंटरनेट यूजर्स की संख्या- India TV Paisa
एसोचैम डेलॉयट की रिपोर्ट : देश में 2020 तक 60 करोड़ होगी इंटरनेट यूजर्स की संख्या

नई दिल्ली। देश में 4G और 3G की पहुंच बढ़ने के साथ इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने वालों की संख्‍या 2020 तक 60 करोड़ पर पहुंच जाएगी। वर्तमान में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 34.3 करोड़ है। एक रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल इंडिया मिशन को हासिल करने की राह में अभी कई चुनौतियां कायम हैं।

यह भी पढ़ें : नए साल में Jio को कड़ी टक्‍कर देने की तैयारी में BSNL, ग्रा‍हकों को देगी अनलिमिटेड वॉयस कॉल का तोहफा

कम स्‍पेक्‍ट्रम की उपलब्‍धता फास्‍ट डाटा सेवा की बाधा

  • एसोचैम डेलायट की रिपोर्ट में कहा गया है कि महानगरों में स्पेक्ट्रम की उपलब्धता विकसित देशों के शहरों की तुलना में मात्र 10 प्रतिशत है।
  • यह द्रुत गति की डाटा सेवाएं उपलब्ध कराने के रास्ते की एक प्रमुख बाधा है।
  • इसी वजह से सार्वजनिक वाई-फाई की पहुंच बेहद निचले स्तर पर है।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio की टक्‍कर में आई एयरसेल, लॉन्‍च किया अनलिमिटेड फ्री डाटा और वॉयस प्‍लान

वाई-फाई हॉटस्‍पॉट बढ़ाने की है जरूरत

  • रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर 150 नागरिकों पर एक वाई-फाई हॉटस्पॉट है।
  • भारत में इस पहुंच के स्तर पर पहुंचने के लिए 80 लाख से अधिक हॉटस्पॉट की जरूरत होगी।
  • अभी सिर्फ 31,000 हॉटस्पॉट उपलब्ध हैं।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल 55,000 गांव मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित हैं।
  • इसकी वजह यह है कि इस तरह के स्थानों पर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना व्यावसायिक दृष्टि से व्यावहारिक नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement