Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वोडाफोन और आइडिया के साथ नहीं किया जा रहा विशेष व्‍यवहार : मनोज सिन्‍हा

वोडाफोन और आइडिया के साथ नहीं किया जा रहा विशेष व्‍यवहार : मनोज सिन्‍हा

टेलिकॉम मंत्री मनोज सिन्‍हा ने कहा है कि वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्‍युलर के साथ किसी तरह का विशेष व्‍यवहार नहीं किया जा रहा है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: March 30, 2017 13:46 IST
टेलिकॉम मंत्री मनोज सिन्‍हा ने कहा, वोडाफोन और आइडिया के साथ नहीं किया जा रहा विशेष व्‍यवहार- India TV Paisa
टेलिकॉम मंत्री मनोज सिन्‍हा ने कहा, वोडाफोन और आइडिया के साथ नहीं किया जा रहा विशेष व्‍यवहार

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्‍युलर के साथ किसी तरह का विशेष व्‍यवहार नहीं किया जा रहा है। इन दोनों कंपनियों ने विलय का निर्णय लिया है और इन्‍हें स्‍पेक्‍ट्रम, ग्राहक और कमाई की सीमा के मौजूदा कानूनों का पालन करना होगा।

टेलिकॉम मंत्री मनोज सिन्‍हा ने गुरुवार को कहा कि,

दोनों कंपनियों को नियम-कानूनों का पालन करना होगा…उनके साथ कोई विशेष व्‍यवहार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च, इन हाईटेक स्‍मार्टफोन्‍स में हैं जबरदस्‍त सिक्‍योरिटी फीचर्स

बड़े पैमाने पर विलय और अधिग्रहण के मद्देनजर सिन्‍हा ने कहा कि टेलिकॉम सेक्‍टर में कार्टेलाइजेशन की कोई चिंता नहीं है। उन्‍होंने कहा कि कंसोलिडेशन के बाद प्रत्‍येक सर्विस एरिया में 5-6 कंपनियां रह जाएंगी। इसलिए कार्टेलाइजेशन संभव नहीं है। इसके अतिरिक्‍त, कमाई, ग्राहक संख्‍या और स्‍पेक्‍ट्रम की सीमा तय है जिससे स्‍वस्‍थ प्रतिस्‍पर्धा को बढ़ावा मिलेगा। हमने हर तरह की सावधानी बरती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement