Wednesday, April 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अलीबाबा क्लाउड भारत और इंडोनेशिया में खोलेगी डाटा केंद्र, टाटा कम्‍युनिकेशंस से मिलाया हाथ

अलीबाबा क्लाउड भारत और इंडोनेशिया में खोलेगी डाटा केंद्र, टाटा कम्‍युनिकेशंस से मिलाया हाथ

चीन के अलीबाबा क्लाउड ने घोषणा की है कि इस वित्त वर्ष के दौरान कंपनी भारत के मुंबई और इंडोनेशिया के जकार्ता में दो नए डाटा केंद्र खोलने जा रही है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: June 11, 2017 16:21 IST
अलीबाबा क्लाउड भारत और इंडोनेशिया में खोलेगी डाटा केंद्र, टाटा कम्‍युनिकेशंस से मिलाया हाथ- India TV Paisa
अलीबाबा क्लाउड भारत और इंडोनेशिया में खोलेगी डाटा केंद्र, टाटा कम्‍युनिकेशंस से मिलाया हाथ

नई दिल्‍ली। चीन के अलीबाबा समूह की क्लाउड कंप्यूटिंग शाखा अलीबाबा क्लाउड ने घोषणा की है कि इस वित्त वर्ष के दौरान कंपनी भारत के मुंबई और इंडोनेशिया के जकार्ता में दो नए डाटा केंद्र खोलने जा रही है। बीजिंग से प्राप्त समाचार के अनुसार, टाटा कम्युनिकेशंस ने भारत और 150 से अधिक देशों के ग्राहकों को इस बड़ी चीनी ई-कॉमर्स कंपनी के ‘एक्सप्रेस कनेक्ट’ प्लेटफॉर्म तक पहुंच कायम करने के लिए अलीबाबा क्लाउड के साथ करार किया है। इससे ग्राहकों को स्थिर और सुरक्षित नेटवर्क उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें : लॉन्‍ग ड्राइव पर जाने से पहले कर लें पेट्रोल की टंकी फुल, 16 जून से पेट्रोल पंप मालिकों ने दी हड़ताल की चेतावनी

आलीबाबा ने एक बयान जारी कर कहा कि हाल ही में घोषित मलेशिया के डाटा केंद्र के साथ वह एशिया में अपने कंप्यूटिंग संसाधनों में बड़ी वृद्धि करेगी और इस पूरे क्षेत्र में छोटे एवं मझौले उपक्रमों को प्रभावशाली, सस्ती और सुरक्षित क्लाउड क्षमताओं से बड़ी मदद मिलेगी।

अलीबाबा समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अलीबाबा के अध्यक्ष सिमोन हू ने कहा कि,

भारत और इंडोनेशिया में डाटा केंद्र की स्थापना से इस क्षेत्र में और पूरी दुनिया में हमारी स्थिति मजबूत होगी। इन तीनों केंद्रों के साथ ही अलीबाबा के कुल डाटा केंद्र वाले स्थानों की संख्‍या 17 हो जाएगी जिनमें चीन, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Summer Sale: Flipkart और Shopclues ने पेश किया बंपर ऑफर, मिल रहा है 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट

एक्सप्रेस कनेक्ट को टाटा कम्युनिकेशंस के आईजीओ प्राइवेट कनेक्ट सेवा के जरिए जोड़ा जाएगा। शंघाई में अलीबाबा के कंप्यूटिंग कांफ्रेंस ने इस साझेदारी की आज घोषणा की। यह खासकर भारत समेत 150 देशों के उपक्रम ग्राहकों पर केंद्रित है जहां अलीबाबा क्लाउड सेवा हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement