Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में दौड़ेगी 600 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से ट्रेने, रेल मंत्रालय की 6 विदेशी कंपनियों से बातचीत जारी

भारत में दौड़ेगी 600 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से ट्रेने, रेल मंत्रालय की 6 विदेशी कंपनियों से बातचीत जारी

रेल मंत्रालय 6 विदेशी कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है और बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। ये ट्रेनें 600 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से चल सकती हैं।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: March 04, 2017 18:39 IST
भारत में दौड़ेगी 600 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से ट्रेने, रेल मंत्रालय की 6 विदेशी कंपनियों से बातचीत जारी- India TV Paisa
भारत में दौड़ेगी 600 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से ट्रेने, रेल मंत्रालय की 6 विदेशी कंपनियों से बातचीत जारी

चेन्नई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि देश में अत्यधिक तीव्र गति से चलने वाली ट्रेनों को शुरू करने के लिए रेलवे 6 विदेशी कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है और बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। ये ट्रेनें 600 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से चल सकती हैं।

सुरेश प्रभु ने सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा…

हमने छह विदेशी कंपनियों से बातचीत की है जिनके पास प्रौद्योगिकी है जिससे ट्रेनों 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। 600 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार की गाडि़यां भी हैं। हमने उन्हें बुलाया और हमने उनसे कहा कि हम इसका विकास आपके साथ करेंगे।

यह भी पढ़े: दिल्ली से मुंबई 55 मिनट में पहुंचाएगी हायपरलूप वन ट्रेन, कंपनी ने पांच रूटों पर सुपरफास्‍ट ट्रेन चलाने का दिया प्रस्‍ताव

कंपनियों से बातचीत जारी

  • प्रभु ने कहा, छह कंपनियां आगे आई हैं और बातचीत अग्रिम अवस्था में है। अगर वे इस प्रकार की तीव्र गति वाली ट्रेनों का विनिर्माण कर सके तो देश उसकी संभावना पर भी गौर करेगा।

यह भी पढ़े: रेलवे ने जारी की नई कैटरिंग पॉलिसी, ट्रेन में सिर्फ 7 रुपए में कॉफी तो 50 में वेज और 55 रुपए में मिलेगी नॉन वेज थाली

अगले 10 साल में पूरा हो सकता है हाईस्पीड ट्रेन का सपना

  • रेल मंत्री यहां तमिलनाडु बिजनेस लीडर्स कांफ्रेन्स में भाग लेने के लिए आए हैं।
  • इसका आयोजन उद्योग मंडल सीआईआई ने किया।

    ऐसी उच्च गति वाली ट्रेनों की शुरूआत के लिये समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर प्रभु ने कहा, यह 10 साल में हो सकता है।

  • ये नये क्षेत्र हैं जिस पर हम काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : शुरू हुई 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ‘अंत्योदय एक्सप्रेस’, इन सुविधाओं से है लैस

जापानी कंपनियां कर रही है एक लाख करोड़ रुपए का निवेश

  • उच्च गति की ट्रेनों की शुरूआत के बारे में उन्होंने कहा, जापानी कंपनियां हाई स्पीड की ट्रेनों पर करीब एक लाख करोड़ रुपए  निवेश कर रही हैं।
  • उनके मंत्रालय के निवेश के बारे में पूछे जाने पर प्रभु ने कहा, 8.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है।

यह भी पढ़े: प्रभु ने रेल यात्रियों को तोहफा, अब चलती ट्रेन में भी ले सकेंगे टिकट

माल गाड़ियों के लिए अलग गलियारे पर काम 2019 तक होगा पूरा 

  • इसके अलावा हम 85,000 करोड़ रुपए माल गाड़ियों के लिए अलग गलियारे में निवेश कर रहे हैं।
  • हमें इसके 2019 में पूरा होने की उम्मीद है।
  • पिछले दो साल में अनुबंध जारी किये गये हैं, निविदाओं को अंतिम रूप दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement