Tuesday, April 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुंबई से करमाली के लिए रवाना हुई हाईस्‍पीड लग्‍जरियस तेजस एक्सप्रेस, 1185 रुपए है इसका शुरुआती किराया

मुंबई से करमाली के लिए रवाना हुई हाईस्‍पीड लग्‍जरियस तेजस एक्सप्रेस, 1185 रुपए है इसका शुरुआती किराया

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश की पहली लग्‍जरी सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस को यहां छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: May 22, 2017 17:59 IST
मुंबई से करमाली के लिए रवाना हुई हाईस्‍पीड लग्‍जरियस तेजस एक्सप्रेस, 1185 रुपए है इसका शुरुआती किराया- India TV Paisa
मुंबई से करमाली के लिए रवाना हुई हाईस्‍पीड लग्‍जरियस तेजस एक्सप्रेस, 1185 रुपए है इसका शुरुआती किराया

मुंबई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को देश की पहली हाईस्पीड और लग्‍जरी सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस को यहां छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई प्रीमियम रेलगाड़ी मुंबई से गोवा के करमाली के बीच सप्ताह में पांच दिन चलेगी। मानसून के दौरान यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

यह रेलगाड़ी हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से सुबह 5.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 1.30 बजे करमाली पहुंच जाएगी। इस सेवा की शुरुआत 24 मई से होगी। वहीं, करमाली से यह रेलगाड़ी मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार अपराह्न् 2.30 बजे रवाना होगी, जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रात 11 बजे पहुंचेगी। यहां से पहली रेलगाड़ी 23 मई से चलेगी। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन दिसंबर 2023 तक दौड़ेगी ट्रैक पर, NHSRC ने शुरू किया काम

मानसून के दौरान यह रेलगाड़ी मुंबई से सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी, जबकि करमाली से मंगलवार, बुधवार और रविवार को चलेगी। इस रेलगाड़ी में 30 आधुनिक डिब्बे हैं, जिसमें वेडिग मशीन, मैगजीन और स्नैक टेबल जैसी सुविधाएं हैं। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।

तस्‍वीरों में देखिए तेजस ट्रेन

Tejas

tejas-0IndiaTV Paisa

tejas-5IndiaTV Paisa

tejas-2IndiaTV Paisa

tejas-3IndiaTV Paisa

tejas-1IndiaTV Paisa

tejas-4IndiaTV Paisa

यह रेलगाड़ी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है। इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, वाईफाई और एलसीडी स्क्रीन हैं। साथ ही इसमें टचलेस वॉटर टैप, वॉटर लेवल इंडीकेटर और हैंड ड्रायर भी हैं। सभी डिब्बों में बॉयो वैक्युम टॉयलेट भी है। मुंबई से गोवा की एकतरफा यात्रा का एग्‍जीक्‍यूटिव टिकट 2,740 रुपए है, जिसमें भोजन की भी सुविधा है, तथा बिना भोजन के टिकट की कीमत 2,585 रुपए है। एसी चेयर कार की कीमत 1,310 भोजन के साथ तथा बिना भोजन के 1,185 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement