Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने दिया होली का तोहफा, LPG सिलेंडर हुआ 80 रुपए सस्ता

सरकार ने दिया होली का तोहफा, LPG सिलेंडर हुआ 80 रुपए सस्ता

सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में तो कटौती हुई है साथ में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटे हैं, इसके अलावा कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी भारी कटौती की गई है

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: March 01, 2018 16:23 IST
LPG cylinder price cut- India TV Paisa
Subsidised and non subsidised LPG cylinder price cut by government before holi

नई दिल्ली। होली से ठीक एक दिन पहले रसोई गैस की कीमतों में कटौती करके सरकार ने देशवासियों को होली का तोहफा दिया है। सरकार ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में तो कटौती की है साथ में सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटाए हैं। इसके अलावा कमर्शियल इस्तेमाल में आने वाले 19 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भी 80 रुपए की भारी कटौती की है, यह कटौती आज से लागू हो गई है।

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में इतनी कटौती

बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की बात करें तो उसकी कीमतों में 45.50 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 47 रुपए घटकर 689 रुपए हो गया है, इसके अलावा कोलकाता में 45.50 रुपए घटकर 711.50 रुपए, मुंबई में 47 रुपए घटकर 661 रुपए और चेन्नई में 46.50 रुपए घटकर 699.50 रुपए हो गया है।

Non subsidised LPG cylinder

Non subsidised LPG cylinder price cut by government before holi

सब्सिडी वाला सिलेंडर भी हुआ सस्ता

सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी 2.5 रुपए से ज्यादा की कटौती की गई है। आज से सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए राजधानी दिल्ली में 493.09 रुपए देने होंगे जबकि पहले इसके लिए 495.63 रुपए लगते थे। कोलकाता में दाम 2.53 रुपए घटकर 496.60 रुपए, मुंबई में 2.55 रुपए घटकर 490.80 रुपए और चेन्नई में 2.48 रुपए घटकर 481.21 रुपए हो गया है।

Subsidised LPG cylinder

Subsidised LPG cylinder price cut by government before holi

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें भी घटी

19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 77 रुपए से लेकर 80 रुपए तक की कटौती की गई है। दिल्ली में इसका दाम 78.50 रुपए घटकर 1230 रुपए, कोलताता में 77 रुपए  घटकर 1270.50 रुपए, मुंबई में 79 रुपए घटकर 1181 रुपए और चेन्नई में 80 रुपए घटकर 1307 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है।

LPG cylinder price

LPG cylinder price cut by government before holi

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement