Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. साल के आखिरी दिन तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स में 150 अंकों की तेजी

साल के आखिरी दिन तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स में 150 अंकों की तेजी

साल के आखिरी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने लगातार चार दिनों की तेजी को जारी रखा और शानदार ओपनिंग दी। शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स 150 अंक चढ़ गया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 31, 2018 12:09 IST
Sensex Nifty- India TV Paisa

Sensex Nifty

साल के आखिरी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने लगातार चार दिनों की तेजी को जारी रखा और शानदार ओपनिंग दी। शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स 150 अंक चढ़ गया। एशियाई बाजारों से मिले अच्‍छे संकेतों के चलते निफ्टी में भी तेजी दिखाई दी और यह शुरुआती कारोबार में 10900 के स्‍तर को पार कर गया। विशेषज्ञों के अनुसार निवेशकों ने अन्य एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुख के चलते घरेलू बाजार में तेजी का रुख बनाये रखा। डीलरों ने कहा कि रुपये में मजबूती से भी शेयर बाजार को समर्थन मिला। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 160.03 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,236.75 अंक पर पहुंच गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 269.44 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 36,076.72 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 50.20 अंक यानी 0.46 प्रतिशत बढ़कर 10,910.10 अंक पर पहुंच गया। 

शेयर बाजार के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 119.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 1,199.40 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.31 प्रतिशत गिरा जबकि शुरुआती कारोबार में हांगकांग का हैंगसेंग 1.4 प्रतिशत, कोस्पी 0.62 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.44 प्रतिशत बढ़ा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement