Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. FY 2016-17 में स्‍टील का आयात 36% घटकर रहा 74 लाख टन, निर्यात में आया 102% का उछाल

FY 2016-17 में स्‍टील का आयात 36% घटकर रहा 74 लाख टन, निर्यात में आया 102% का उछाल

भारत का तैयार स्‍टील का आयात वित्‍त वर्ष 2016-17 के दौरान 36 प्रतिशत घटकर 74 लाख टन रहा। वहीं निर्यात 102 प्रतिशत उछलकर 82 लाख टन पर पहुंच गया।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: April 19, 2017 13:20 IST
FY 2016-17 में स्‍टील का आयात 36% घटकर रहा 74 लाख टन, निर्यात में आया 102% का उछाल- India TV Paisa
FY 2016-17 में स्‍टील का आयात 36% घटकर रहा 74 लाख टन, निर्यात में आया 102% का उछाल

नई दिल्‍ली। भारत का तैयार स्‍टील का आयात वित्‍त वर्ष 2016-17 के दौरान 36 प्रतिशत घटकर 74 लाख टन रहा। वहीं निर्यात 102 प्रतिशत उछलकर 82 लाख टन पर पहुंच गया। ज्वाइंट प्लांट कमेटी की 2016-17 की रिपोर्ट के अनुसार उत्पादन के मामले में भी प्रदर्शन अच्छा रहा।

इसके अनुसार कुल तैयार स्‍टील का निर्यात 2016-17 के अप्रैल-मार्च में 82.44 लाख टन रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 40 लाख टन था। वहीं आयात पर निर्भरता घटकर 74 लाख टन पर आ गई, जो पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में 1.17 करोड़ टन थी।

स्‍टील की खपत भी 2016-17 में 8.15 लाख टन से बढ़कर 8.39 लाख टन हो गई। भारत कच्चे स्‍टील के उत्पादन के मामले में चीन और जापान के बाद तीसरे स्थान पर है और निकट भविष्य में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बनने का लक्ष्य है। वर्ष 1964 में गठित जेपीसी लोहा और स्‍टील सामग्री के उत्पादन, आबंटन, कीमत और वितरण के लिए दिशा-निर्देश तैयार करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement