Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. In-house Swiss Bank: अमेरिका में पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा छुपाती हैं अपनी बचत: सर्वे

In-house Swiss Bank: अमेरिका में पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा छुपाती हैं अपनी बचत: सर्वे

अमेरिका में करीब 1.3 करोड़ लोग अपनी बचत या क्रेडिट कार्ड अपने लिव इन पार्टनर से छुपाते हैं।पुरुषों की तुलना में यह काम महिलाएं ज्यादा करती हैं।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: February 04, 2016 15:02 IST
In-house Swiss Bank: अमेरिका में पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा छुपाती हैं अपनी बचत: सर्वे- India TV Paisa
In-house Swiss Bank: अमेरिका में पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा छुपाती हैं अपनी बचत: सर्वे

नई दिल्ली: अपने बैंक अकाउंट और काला धन छुपाने के लिए दुनियाभर में स्विटजरलैंड के बैंकों को जाना जाता है। लेकिन अब स्विटजरलैंड नहीं बल्कि घरों में ही बैंक अकाउंट छुपाने की बात सामने आई है। क्रेडिटकार्ड डॉट कॉम की स्टडी में यह बात सामने आई है कि अमेरिका में करीब 1.3 करोड़ लोग अपनी बचत या क्रेडिट कार्ड अपने लिव इन पार्टनर से छुपाते हैं। हैरानी की बात यह है कि पुरुषों की तुलना में यह काम महिलाएं ज्यादा करती हैं। स्टडी के मुताबिक जहां 5 फीसदी पुरूष अपनी बचत छुपाते हैं वहीं महिलाओं की दर 6 फीसदी है।

युवाओं में चलन ज्यादा

स्टडी में यह बात भी सामने आई है कि उम्रदराजों की तुलना में यह छुपन-छुपाई का काम युवा ज्यादा करते हैं। लेकिन सर्वे के दौरान जब यह सवाल पूछा गया तो युवाओं ने यह बात आसानी से बता दी और इस बात को स्वीकारा कि वे अपनी बचत अपने पार्टनर से छुपाते हैं।

रिलेशनशिप बचाने के लिए छुपाते हैं अपनी बचत
ऑनलाइन क्रेडिटकार्ड मार्केट के सीनियर इंडस्ट्री एनालिस्ट मैट स्कल्स के मुताबिक आज की पीढ़ी के लोग ऐसी बातों को बताने में ज्यादा सहज है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि अधिकांश अमेरिकी केवल इसलिए अपने बैंक एकाउंट छुपाते हैं क्योंकि उन्हें अपने रिलेशनशिप के टूटने का डर होता है। सकल्स के मतुाबिक पार्टनर को भले सही वित्तीय स्थिति बताने की जरूरत न हो लेकिन एक अच्छा और मजबूत बजट तभी तैयार किया जा सकता है जब यह स्पष्ट हो कि कुल आय है और उसकी तुलना में कितने खर्चे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement