Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio Feaver: टेलिकॉम कंपनियों के बाद स्‍मार्टफोन कंपनियों के लिए मुसीबत बना रिलायंस जियो, 3 फीसदी गिरी बिक्री

Jio Feaver: टेलिकॉम कंपनियों के बाद स्‍मार्टफोन कंपनियों के लिए मुसीबत बना रिलायंस जियो, 3 फीसदी गिरी बिक्री

रिलायंस जियो की लॉन्‍चिंग के बाद से एयरटेल, वोडा और आइडिया जैसी कंपनियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। वहीं अब रिलायंस स्मार्टफोन कंपनियों के पीछे पड़ गई है।

Sachin Chaturvedi Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: January 26, 2018 13:12 IST
Jio- India TV Paisa
Photo:PTI JIo

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की लॉन्‍चिंग के बाद से एयरटेल, वोडा और आइडिया जैसी कंपनियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। वहीं अब रिलायंस स्मार्टफोन कंपनियों के पीछे पड़ गई है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 की चौथी तिमाही में देश में स्‍मार्टफोन की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट का एक प्रमुख कारण रिलायंस जियो फोन की तरह ही कम कीमत वाले 4जी फीचर फोन्स की बिक्री में बढ़ना है। जर्मनी की रिसर्च कंपनी जीएफके ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मार्केट रिसर्च कंपनी ने कहा, "एशिया के उभरते बाजारों में साल 2017 की चौथी तिमाही में 5.86 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई, जो कि साल-दर-साल आधार पर 1 फीसदी की गिरावट है।" कंपनी ने कहा कि इसका प्रमुख कारण भारतीय बाजार में इसकी बिक्री में आई 3 फीसदी की गिरावट है। क्योंकि यहां 4जी फीचर फोन्स की बिक्री है, जिससे स्मार्टफोन्स की बिक्री घटी है।

साल 2017 में एशिया के उभरते बाजारों में 23.27 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई। जीएफके ने इन बाजारों में साल 2018 में स्मार्टफोन की बिक्री में 9 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। जीएफके के उत्पाद प्रमुख (रुझान और पूर्वानुमान खंड) योटार नोगुची ने बताया, "2018 के लिए दृष्टिकोण सकारात्मक है, क्योंकि स्मार्टफोन की वैश्विक मांग में 2017 की तुलना में 3 फीसदी वृद्धि का अनुमान लगाया गया है, जो प्रमुख तौर पर उभरते एशिया और मध्य तथा पूर्वी यूरोप से आएगी।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement