Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शीर्ष 10 में 6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 65,060 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL और HDFC को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

शीर्ष 10 में 6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 65,060 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL और HDFC को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 65,060.30 करोड़ रुपए बढ़ गया।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Published on: December 15, 2019 10:57 IST
Six of top-10 firms add Rs 65,060 crore in m-cap; RIL, HDFC lead- India TV Paisa

Six of top-10 firms add Rs 65,060 crore in m-cap; RIL, HDFC lead

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 65,060.30 करोड़ रुपए बढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गयी। आलोच्य सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का भी बाजार पूंजीकरण बढ़ गया। हालांकि टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान गिरावट दर्ज की गयी। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 17,439.74 करोड़ रुपए बढ़कर 10,03,147.26 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके साथ ही एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 15,435.51 करोड़ रुपए बढ़कर 4,06,705.23 करोड़ रुपए, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,512.75 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,96,921.83 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,089.48 करोड़ रुपए चढ़कर 6,91,457.21 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,210.91 करोड़ रुपए की बढ़त लेकर 3,47,551.97 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,371.91 करोड़ रुपए उछलकर 3,23,236.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

इनके उलट टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 19,231 करोड़ रुपए गिरकर 7,77,381.54 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,372.92 करोड़ रुपए कम होकर 4,34,109.76 करोड़ रुपए, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,027.73 करोड़ रुपए लुढ़ककर 2,96,971.03 करोड़ रुपए और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,660.8 करोड़ रुपए फिसलकर 3,02,882.73 करोड़ रुपए पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 564.56 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की बढ़त में रहा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement