Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शार्प एयर प्यूरीफायर:शार्प और इनग्राम माइक्रो के बीच एयर प्यूरीफायर बाजार के लिए गठजोड़, 500 करोड़

एयर प्यूरीफायर बाजार पर कब्‍जे की तैयारी में शार्प, कंपनी ने किया इनग्राम माइक्रो के साथ करार

प्रदूषण और शुद्ध हवा को लेकर बढ़ती जागरूकता के बीच एयर प्यूरीफायर बनाने वाली जापानी कंपनी शार्प और विश्व के सबसे बड़े थोक प्रौद्योगिकी वितरक इनग्राम माइक्रो ने घरेलू बाजार में अवसरों का लाभ उठाने के लिए रणनीतिक गठजोड़ किया है।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: December 10, 2017 16:33 IST
sharp- India TV Paisa
sharp

नई दिल्ली। प्रदूषण और शुद्ध हवा को लेकर बढ़ती जागरूकता के बीच एयर प्यूरीफायर बनाने वाली जापानी कंपनी शार्प और विश्व के सबसे बड़े थोक प्रौद्योगिकी वितरक इनग्राम माइक्रो ने घरेलू बाजार में अवसरों का लाभ उठाने के लिए रणनीतिक गठजोड़ किया है। शार्प को एसयर प्यूरीफायर कारोबार से 2020 तक 500 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल होने की उम्मीद है। शार्प ने यहां जारी बयान में कहा कि इस गठजोड़ से उसे इनग्राम माइक्रो के 16 हजार भागीदारों के व्यापक नेटवर्क का लाभ मिलेगा। वह इस नेटवर्क के जरिये देश में एयर प्यूरीफायर का वितरण करेगी।

कंपनी ने कहा कि इनग्राम माइक्रो उसके सारे एयर प्यूरीफायर उपलब्ध कराएगी। इनमें डीह्यूमिडीफायर, कार एयर प्यूरीफायर, पोर्टेबल रूम प्यूरीफायर और मच्छर भगाने वाले फीचर के साथ एयर प्यूरीफायर आदि जैसे लोकप्रिय मॉडल उपलब्ध कराना शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 2020 तक 500 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करना है। शार्प के उपभोक्ता कारोबार के अध्यक्ष किसलय राय ने कहा, ‘‘हमारा गठजोड़ भारत में उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय एयर प्यूरीफायर की उपलब्ध्ता सुनिश्चित कराने के लिए दो भरोसेमंद प्रौद्योगिकी कंपनियों को एक साथ लाया है। उपभोक्ताओं को इससे 28 वैश्विक प्रयोगशालाओं से स्वीकृत एयर प्यूरीफायर उपलब्ध होंगे।’’

इनग्राम माइक्रो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी जयशंकर कृष्णन ने कहा, ‘‘यह दोनों ब्रांड के बीच बेहतरीन साझेदारी है। शार्प के साथ हमारी यह साझेदारी भारतीय उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय मानक की साफ स्वच्छ वायु उपलब्ध कराने संबंधी सेवायें सुलभ कराना है।’’ उल्लेखनीय है कि देश में वायु प्रदूषण संबंधी बीमारियों के कारण अभी प्रति वर्ष 12 लाख लोगों की मौतें होती हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement