Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेबी बेचने जा रही है सहारा समूह की उत्‍तराखंड में 82 एकड़ जमीन, 28 जुलाई को होगी ई-नीलामी

सेबी बेचने जा रही है सहारा समूह की उत्‍तराखंड में 82 एकड़ जमीन, 28 जुलाई को होगी ई-नीलामी

पूंजी बाजार नियामक सेबी संकटग्रस्‍त सहारा समूह से धन वसूली के प्रयासों के तहत उसकी उत्‍तराखंड में स्थित संपत्ति की 28 जुलाई को नीलामी करेगा।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: July 05, 2017 14:10 IST
सेबी बेचने जा रही है सहारा समूह की उत्‍तराखंड में 82 एकड़ जमीन, 28 जुलाई को होगी ई-नीलामी- India TV Paisa
सेबी बेचने जा रही है सहारा समूह की उत्‍तराखंड में 82 एकड़ जमीन, 28 जुलाई को होगी ई-नीलामी

मुंबई। पूंजी बाजार नियामक सेबी संकटग्रस्‍त सहारा समूह से धन वसूली के प्रयासों के तहत उसकी उत्‍तराखंड में स्थित संपत्ति की 28 जुलाई को नीलामी करेगा। इसका रिजर्व प्राइस 223 करोड़ रुपए तय किया गया है।

मंगलवार को जारी एक सार्वजनिक सूचना में सेबी ने कहा है कि उत्‍तराखंड में सहारा के स्‍वामित्‍व वाली 82.93 एकड़ जमीन, जो हरिद्वारा में बहादराबाद और रानीपुर गांव में स्थित है, की ई-नीलामी के आयोजन की जिम्‍मेदारी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को सौंपी गई है।

सूचना में कहा गया है, सेबी इच्‍छुक बोलीदाताओं से रिजर्व प्राइस की 25 प्रतिशत बयाना राशि के साथ बोली आमंत्रित करता है। इस राशि का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट/पे ऑर्डर/आरटीजीएस/एनईएफटी के जरिये सेबी-सहारा रिफंड एकाउंट में किया जा सकता है। सेबी ने कहा है कि 82.93 एकड़ जमीन में से 1.36 एकड़ जमीन का अधिग्रहण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने कर लिया है। सूचना में कहा गया है कि 1.36 एकड़ जमीन के मूल्‍यांकन के बराबर राशि नीलामी के सफल बोलीदाता की बोली की राशि के अंतिम भुगतान में से कम कर दी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सहारा से धन वसूलने के लिए कुछ संपत्तियों की नीलामी का आदेश मिलने के बाद सेबी ने एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और एचडीएफसी रियल्‍टी को सहारा ग्रुप की तमाम जमीन की नीलामी के लिए नियुक्‍त किया है। पिछले साल नवंबर में सेबी ने सहारा की पांच जमीन सं‍पत्तियों की ई-नीलामी की थी, जिनका रिजर्व प्राइस 130 करोड़ रुपए था।

जेल में दो साल बिताने के बाद सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय वर्तमान में पैरोल पर बहार हैं। सेबी के साथ लंबे समय से चले आ रहे विवाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्‍हें जेल भेजा गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement