Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पर्ल समूह के निवेशकों को सावधान किया सेबी ने

पर्ल समूह के निवेशकों को सावधान किया सेबी ने

बाजार नियामक सेबी ने पीएसीएल लि के विरुद्ध 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश में कथित गड़बड़ी से जुड़े मामले में निवेशकों को आगाह किया है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 27, 2016 8:11 IST
SEBI ने दी देश भर के छोटे निवेशकों को चेतावनी, पर्ल समूह से रहें सावधान- India TV Paisa
SEBI ने दी देश भर के छोटे निवेशकों को चेतावनी, पर्ल समूह से रहें सावधान

नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने पीएसीएल लिमिटेड के विरुद्ध 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश में कथित गड़बड़ी से जुड़े मामले में निवेशकों को आगाह किया है कि वे अपनी संपत्ति या निवेश के दस्तावेजों को अनधिकृत तरीके से हासिल करने का किसी प्रकार का अनधिकृत प्रयास करने वालों के चक्कर में न पड़ें।

इस मामले में सेबी उच्चतम न्यायालय की निगरानी में पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर. एम. लोढ़ा की अध्यक्षता में बनाई गई एक समिति की निगरानी में संबंधित निवेशकों का धन वापस कराने के काम में लगी है। इसके लिए सेबी ने पीएसीएल समूह की कुर्क की गई संपत्तियों को बेच रही है और इस प्रक्रिया में उसने बड़ी संख्या में संपत्तियों के दस्तावेज हासिल कर लिए हैं। पीएसीएल लि. पर्ल समूह की कंपनी है। उसने कृषि और रीयल एस्टेट में निवेश की योजनाओं के नाम पर लोगों से रुपए जुटाए थे। सेबी ने उसकी निवेश योजनाओं को अवैध करार दिया। सेबी ने पाया कि कंपनी ने इस तरह की योजनाओं से 18 साल में हजारों करोड़ रुपए जुटाए हैं।

सेबी के अदेश के अनुसार पीएसीएल ने करीब पांच करोड़ निवेशकों से 49,100 करोड़ रुपए जुटाए थे जिसे उसे निवेशकों को लौटाना है। ब्याज और अन्य शुल्कों सहित यह राशि 55,000 करोड़ रुपए से अधिक बैठती है। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर निवेशकों का धन जुटाने के लिए सेबी-पीएसील रिफंड खाता खोला गया है। कुर्क सम्पत्तियों की बिक्री, निवेश की वसूली और न्यायालय के आदेश से प्राप्त पैसा इसी खाते में रखा जाता है। सेबी की अंकेक्षित आडिट रिपोर्ट 2015-16 के अनुसार इस खाते में आलोच्य वित्त वर्ष के अंत में 211.27 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे और ब्याज सहित यह धन 221.02 करोड़ रुपए हो गया था।

यह भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2016 में 50 नई निवेश योजनाओं के लिए किए आवेदन, लोगों को मिलेगा अधिक विकल्प

यह भी पढ़ें- सेबी और शेयर बाजारों ने ब्रेक्जिट के झटकों से निपटने के उठाए कदम, निगरानी प्रणाली को बनाया मजबूत

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement