Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI Research ने कहा, सितंबर में बैंक डिपॉजिट में हुई बढ़ोतरी में संदिग्ध कुछ भी नहीं

SBI Research ने कहा, सितंबर में बैंक डिपॉजिट में हुई बढ़ोतरी में संदिग्ध कुछ भी नहीं

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) के आर्थिक शोध विभाग ने कहा कि नोटबंदी से पहले बैंक डिपॉजिट में 2,870 अरब रुपए की वृद्धि में कुछ भी संदिग्ध नहीं है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: November 22, 2016 15:16 IST
SBI Research ने कहा, सितंबर में बैंक डिपॉजिट में हुई बढ़ोतरी में संदिग्ध कुछ भी नहीं- India TV Paisa
SBI Research ने कहा, सितंबर में बैंक डिपॉजिट में हुई बढ़ोतरी में संदिग्ध कुछ भी नहीं

नई दिल्ली। भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) के आर्थिक शोध विभाग ने कहा कि नोटबंदी से पहले बैंक डिपॉजिट में 2,870 अरब रुपए की वृद्धि में कुछ भी संदिग्ध नहीं है। यह इनकम डिसक्‍लोजर स्‍कीम और सरकारी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के कारण मिले बकाये के भुगतान का नतीजा था।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से कहा- सर्वे के जरिए नोटबंदी पर दें अपनी राय

सितंबर में होती रही है डिपॉजिट में बढ़ोतरी

  • विभाग के अनुसार पिछले तीन साल से सितंबर में औसतन 1,000 अरब रुपए की वृद्धि होती रही है।
  • लेकिन इस बार 2,870 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।
  • यह थोड़ी जिज्ञासा जरूर जगाता है लेकिन इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है।
  • SBI Research ने कहा कि यह इनकम डिसक्‍लोजर स्‍कीम और सरकारी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के कारण मिले बकाये के भुगतान का नतीजा था।
  • विभाग के अनुसार 1,560 करोड़ डॉलर मौसमी वृद्धि है जो लोग त्यौहारों और शादी विवाह के लिए बचत करते हैं।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद RBI ने दी बड़ी राहत, होम और कार समेत अन्‍य लोन की EMI पेमेंट के लिए दिया 60 दिनों का एक्‍सट्रा टाइम

इसके अलावा 45,000 करोड़ रुपए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से केंद्रीय कर्मचारियों को मिले बकाया तथा शेष 85,518 करोड़ रुपए आय खुलासा योजना के कारण बढ़े।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement