Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सऊदी अरब ने फेसबुक के मैसेंजर सर्विस को किया ब्लॉक, नियम नहीं मानने का आरोप

सऊदी अरब ने फेसबुक के मैसेंजर सर्विस को किया ब्लॉक, नियम नहीं मानने का आरोप

सऊदी अरब ने दुनिया की बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मैसेंजर सर्विस को ब्लॉक कर दिया है। अपनी टेलीकॉम कंपनियों को नुकसान से बचाने के लिए उठाया है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: May 16, 2016 10:08 IST
Service Blocked: सऊदी अरब ने फेसबुक के मैसेंजर सर्विस को किया ब्लॉक, नियम नहीं मानने का लगाया आरोप- India TV Paisa
Service Blocked: सऊदी अरब ने फेसबुक के मैसेंजर सर्विस को किया ब्लॉक, नियम नहीं मानने का लगाया आरोप

रियाध। सऊदी अरब ने दुनिया की बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मैसेंजर सर्विस को ब्लॉक कर दिया है। सऊदी ने यह कदम अपनी टेलीकॉम कंपनियों को नुकसान से बचाने के लिए उठाया है। इससे पहले WhatsApp और Viber के जरिए होने वाली इंटरनेट कॉलिंग पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि, टैंगो और लाइन अभी भी वहां मौजूद है। सऊदी सरकार के इस फैसले से फेसबुक को बड़ा झटका लगा है वहीं लोग अब मैसेंजर सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

नियम नहीं मानने का आरोप    

इंडिपेंडेंट रिपोर्ट्स की माने तो सऊदी अरब की अथॉरिटीज ने नियमों के उल्लंघन करने पर फेसबुक मैसेंजर पर प्रतिबंध लगाया है। चीन के एक लोकल न्यूज सर्विसेज को एक अधिकारी ने बताया कि फेसबुक चीन के नियमों को पालन करने में विफल रहा है जिसके कारण सर्विस को ब्लॉक किया गया है। बहरहाल सर्विस बंद करने के पीछे वजह जो भी रही हो लेकिन उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

तस्वीरों में देखिए श्याओमी एमआई5 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 5

mi-5 IndiaTV Paisa

mi-five-2  Xiaomi Mi 5

mi-five-1  Xiaomi Mi 5

mi-five-4  Xiaomi Mi 5

mi-five-5  Xiaomi Mi 5

फेसबुक की भारत में फेसबुक एट वर्क पहल

फेसबुक ने भारत में अपनी फेसबुक एट वर्क सर्विस शुरू की है जो किसी संगठन के कर्मियों को आपस में जुड़ने और सहयोग करने के लिए मंच मुहैया कराएगा। अभी यह सर्विस शुरूआती चरण में है। एल एंड टी इंफोटेक, टेलेनॉर, आरबीएस, यस बैंक, गोदरेज इंडस्ट्रीज, पेटीएम, जोमैटो और दिल्लीवेरी जैसी कंपनियों ने इसमें रूचि दिखाई है। आम फेसबुक की तरह ही इस सुविधा में भी प्रयोगकर्ताओं को अपने सहकर्मियों से जुड़ने, उनसे जुड़ी नवीनतम (न्यूजफीड) घटनाओं को देखने, कमेंट और पोस्ट शेयर करने, समूह बनाने और कामकाजी चैट करने की सुविधा मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement